देहरादून:टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक में उत्तराखंड के अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनोज ने जापान के फुजिहारा को मात दी. सरकार का सामना जापान के फुजिहारा डेसुके से था. फुजिहारा को सेमीफाइनल में प्रमोद भगत ने मात दी थी. मनोज सरकार पहले गेम में पिछड़ रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने जबरदस्त वापसी की और 27 मिनट तक चले इस रोमांचक गेम को 22-20 से अपने नाम किया. वहीं दूसरा गेम उन्होंने महज 19 मिनट में 21-13 से अपने नाम किया.
मनोज सरकार का सफरनामा
मनोज सरकार का जन्म 12 जनवरी 1990 को रुद्रपुर में हुआ है. उन्होंने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर से की. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन रुद्रपुर डिग्री कॉलेज से किया. इस दौरान वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलते रहे. वर्ल्ड रैंकिंग सिंगल में मनोज सरकार तीसरे पायदान पर हैं, जबकि डबल्स में पहले नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें:बैडमिंटन में धमाकेदार खेल, सरकार ने भारत को दिलाया 17वां मेडल
साल 2012 में एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप विजेता रहे हैं. इसके अलावा फ्रेंच पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट सिंगल और डबल में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. मनोज सरकार 2013 BWF पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में डबल में गोल्ड और ब्रांज मेडल जीत चुके हैं.
साल 2014 इंडोनेशिया पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंगल में सिल्वर मेडल और डबल में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा इंग्लैंड में आयोजित हुए 2015 BWF बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप सिंगल में ब्रांज मेडल और डबल में डबल में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं. बीजिंग 2016 BWF एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंगल में गोल्ड और डबल में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं.
यह भी पढ़ें:Paralympics: प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में जीता गोल्ड मेडल
वहीं साउथ कोरिया में आयोजित 2017 BWF पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप मैन सिंगल में सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुके हैं. जकार्ता इंडोनेशिया में आयोजित 2018 एशियन पैरा गेम्स के सिंगल में ब्रांज और डबल में भी ब्रांज मेडल जीत चुके हैं. इसके अवाला 2018 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है.
वहीं बासेल स्विट्जरलैंड में आयोजित 2019 BWF पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के सिंगल प्रतियोगिता में ब्रांज और डबल में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. मनोज सरकार अब तक 47 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 18 गोल्ड, 12 सिल्वर और 17 ब्रांज मेडल जीते हैं. इसके अलावा 28 नेशनल मैच मनोज सरकार खेल चुके हैं, जिसमें से 20 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रांज मेडल अपने नाम कर चुके हैं.