दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एशियाई खेलों में घुड़सवारी में गोल्ड मे​डलिस्ट दिव्यकृति सिंह को अर्जुन अवॉर्ड - दिव्यकृति सिंह को अर्जुन अवॉर्ड

घुड़सवारी खेल में गोल्ड मेडल जीतने वाली जयपुर की दिव्यकृति सिंह को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस खेल में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने वाली वे देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं.

Arjun Award to equestrian athlete Divyakriti Singh
दिव्यकृति सिंह को अर्जुन अवॉर्ड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 7:35 PM IST

जयपुर.जयपुर की दिव्यकृति सिंह के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. हाल ही में एशियाई खेलों में घुड़सवारी खेल में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा रही दिव्यकृति सिंह को अब अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. घुड़सवारी खेल में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने वाली दिव्यकृति भारत की पहली और एकमात्र महिला है.

भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय ने इस साल के लिए प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड की घोषणा की है. राजस्थान की घुड़सवारी खेल की एथलीट दिव्यकृति सिंह इस वर्ष अर्जुन अवॉर्ड पाने वाली राजस्थान की एकमात्र एथलीट बनीं हैं. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस खानविलकर की अध्यक्षता में बनी समिति की ओर से आयोजित चयन प्रक्रिया के बाद दिव्यकृति ने विशिष्ट पुरस्कार विजेताओं में अपनी जगह बनाई. अर्जुन अवॉर्ड मिलने के बाद दिव्यकृति ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ये एक सुखद अनुभव है. अपने घोड़ों और अपने कोच का आभार व्यक्त करते हुए दिव्यकृति ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी महती भूमिका रही है.

पढ़ें:शमी समेत 26 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड, चिराग और सात्विक खेल रत्न अवॉर्ड से होंगे सम्मानित

आपको बता दें कि दिव्यकृति बीते तीन सालों में जर्मनी में हेगन के हॉफ कैसलमैन ड्रेसाज यार्ड में अपना कौशल निखार रही हैं. 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन में चीन के हांग्जो में हुए एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली ड्रेसाज टीम का भी हिस्सा रही. पिछले महीने ही उन्होंने सऊदी अरब के रियाद में हुए अंतर्राष्ट्रीय ड्रेसाज प्रतियोगिता में एक व्यक्तिगत सिल्वर और दो ब्रॉन्ज पदक हासिल किए. वहीं उनकी हालिया उपलब्धियों के अलावा घुड़सवारी खेल में दिव्यकृति की विश्व रैंकिंग भी शानदार है. इंटरनेशनल इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन की ओर से जारी ग्लोबल ड्रेसाज रैंकिंग में उन्हें एशिया में पहले पायदान पर है और विश्व में 14वें स्थान पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details