जयपुर.जयपुर की दिव्यकृति सिंह के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. हाल ही में एशियाई खेलों में घुड़सवारी खेल में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा रही दिव्यकृति सिंह को अब अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. घुड़सवारी खेल में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने वाली दिव्यकृति भारत की पहली और एकमात्र महिला है.
भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय ने इस साल के लिए प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड की घोषणा की है. राजस्थान की घुड़सवारी खेल की एथलीट दिव्यकृति सिंह इस वर्ष अर्जुन अवॉर्ड पाने वाली राजस्थान की एकमात्र एथलीट बनीं हैं. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस खानविलकर की अध्यक्षता में बनी समिति की ओर से आयोजित चयन प्रक्रिया के बाद दिव्यकृति ने विशिष्ट पुरस्कार विजेताओं में अपनी जगह बनाई. अर्जुन अवॉर्ड मिलने के बाद दिव्यकृति ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ये एक सुखद अनुभव है. अपने घोड़ों और अपने कोच का आभार व्यक्त करते हुए दिव्यकृति ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी महती भूमिका रही है.