कानपुर: पिछले कई माह से कानपुर जू में बंद सारस से मिलने के लिए अमेठी निवासी आरिफ बुधवार को नए दांव के साथ पहुंचे थे. हालांकि अफसरों को इस बार आरिफ के पहुंचने की भनक लगी और अफसरों ने आरिफ को पहचानते ही सारस के बाड़े के पास जाने से रोक दिया. निराश होकर आरिफ को वापस लौटना पड़ा. हालांकि, आरिफ ने कहा कि वह अपने दोस्त सारस से मिलने के लिए लगातार आते रहेंगे.
दरअसल, बुधवार शाम को जू बंद होने से कुछ देर पहले ही अमेठी निवासी आरिफ मुंह पर रुमाल बांधकर अंदर पहुंच गए. आरिफ ने बाकायदा अन्य दर्शकों की तरह लाइन में लगकर टिकट भी खरीदा, जिससे उन्हें कोई सुरक्षाकर्मी न रोक सके. जैसे ही आरिफ सारस के बाड़े के पास पहुंचने वाले थे, तभी वहां मौजूद कीपर ने आरिफ को पहचान लिया और फौरन ही आला अफसरों को सूचना दे दी. मौके पर पहुंचे जू के प्रशासनिक अफसर नावेद इकराम ने आरिफ को बाड़े के पास तक जाने से रोक दिया. उन्होंने कहा कि पक्षी को संक्रमण का खतरा हो सकता है फिर क्या था, आरिफ अपने दोस्त सारस से बिना मिले ही लौट गए.
पांच दिन पहले मास्क पहनकर आए थे: अमेठी निवासी आरिफ पांच दिन पहले मुंह पर मास्क लगाकर जू पहुंच गए थे. तब वह चुपचाप सारस के बाड़े तक गए थे और अपने दोस्त सारस से मिले थे. आरिफ ने जू से बाहर निकलकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी मुलाकात का एक वीडियो भी अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने जू के प्रशासनिक अफसरों पर कई आरोप लगाए थे. आरिफ का कहना था कि सारस का ठीक ढंग से ध्यान नहीं रखा जा रहा है. वह बहुत दुबला हो गया है.