इम्फाल (मणिपुर):मणिपुर के इंफाल में G20 के लिए आधिकारिक संवाद मंच B-20 सत्र में कुल 115 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस सत्र में दूसरे देशों के 50 प्रतिनिधि शामिल हुए. इस मौक पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एम बीरेन सिंह ने कि इस बैठक में अमेरिका, अर्जेंटिना और पेरू समेत कई देशों के निवेशकों ने इम्फाल में निवेश की अच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुखिया के नाते उनका कर्तव्य है कि यहां आने वाले सभी प्रतिनिधि खुश महसूस करें.
सीएम बीरेन ने कहा कि भारत और सभी विदेशी प्रतिनिधियों को खुशी देना उनका कर्तव्य है. उन्होंने बताया कि अभी तक विदेशों से 50 प्रतिनिधि आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक के फीडबैक में पता चला है कि सभी प्रतिनिधि बेहद खुश हैं. देश में अभी तक का यह पहला मामला है. उन्होंने कहा कि 34 जनजातियां पारंपरिक पोशाक और आभूषणों में नृत्य करती नजर आईं.