आगरा : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग ने आगरा में एक पहल की गई है. जिसमें कक्षा छह से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को विरासत सहेजने और उनके काल की जांच करने की जानकारी दी जाएगी. एएसआई की ओर से सिकंदरा मकबरा, ताजमहल और फतेहपुर सीकरी में समर कैंप लगाया जाएगा. एक दिवसीय समर कैंप में अलग-अलग स्मारक में छात्र छात्राओं को अलग-अलग जानकारी दी जाएगी. जिसमें स्मारकों को सहेजने के साथ ही उन्हें निर्माण स्थान पर कारीगर क्या क्या चिन्ह छोड़ते थे ? जिससे स्मारक बनाए जाने के काल की जानकारी होती है. इसके साथ ही ताजमहल पर छात्र-छात्राओं को यहां की पच्चीकारी करने के बारे में बताया जाएगा. समर कैंप में छात्र-छात्राओं को थ्योरिटिकल से ज्यादा प्रैक्टिकल के आधार पर समझाया जाएगा.
बता दें, आगरा प्राचीन शहर है और यहां आदिकाल की गुफाएं हैं. जिनमें आदिमानव के चिन्ह भी हैं. आगरा मुगलों की राजधानी भी रहा है. यहां पर मुगलों ने महल, किले और भवन बनवाए हैं. जिन्हें सहेजने का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई की ओर से किया जा रहा है. इसलिए एएसआई की ओर से सिकंदरा मकबरा, ताजमहल और फतेहपुर सीकरी में छात्र-छात्राओं को स्मारक में किए गए कार्य, संरक्षण, डिजाइन से उसके कालखंड के बारे में जानकारी देने की पहल की गई है.