रायपुर:आरंग के ग्राम चरौदा में रविवार शाम तीन बच्चों की कुएं में गिरने से मौत हो गई. तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं. जिनमें दो सगे सगे भाई बहन और एक चचेरा भाई शामिल हैं. अमरूद तोड़ने के दौरान ये हादसा हुआ. एक ही घर के तीन बच्चों की मौत के बाद घर परिवार के साथ पूरे गांव में मातम पसरा हुआ हैं.
Arang Tragic Incident: 3 बच्चों की कुएं में गिरने से मौत, अमरूद तोड़ने पेड़ पर चढ़े थे, अचानक डाली टूटकर कुएं में गिरी - Arang Tragic Incident
Arang Tragic accident रायपुर के आरंग में दर्दनाक हादसा हुआ. तीन मासूम बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. तीनों बच्चे अमरूद तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े थे. तभी डाली टूट गई और बच्चे अमरूद के पेड़ से लगे कुएं में गिर गए. Died After Falling in Well
अमरूद तोड़ने पेड़ पर चढ़े थे बच्चे: तीनों मासूम केसर साहू (उम्र 08 वर्ष), उल्लास साहू (5 वर्ष), पेयस साहू (04 वर्ष) घर के आंगन में लगे अमरूद के पेड़ पर चढ़े थे. पेड़ से ही लगा कुआं था. जिसे जाली से ढका गया था. तीनों बच्चे अमरूद तोड़ने पेड़ पर चढ़े. इसी दौरान पेड़ की डाली टूटकर कुएं की जाली पर गिर गई. जाली कमजोर होने की वजह से टूट गई और बच्चे कुएं में गिर गए.
Raigarh Crime News: मांड नदी किनारे मिली 13 वर्षीय बालिका की लाश, मौत के कारणों की पुलिस कर रही जांच |
पेड़ की डाली टूटकर कुएं में गिरी: बच्चों के कुएं में गिरने की खबर किसी को नहीं हुई. काफी देर बाद तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया. इसी दौरान कुएं में लगी जाली टूटी नजर आई साथ ही अमरूद के पेड़ की कुछ डालियां भी बिखरी पड़ी थी. परिवार के लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका से कुएं की तलाशी ली. इस दौरान कुएं में तीन बच्चों की लाश मिली. एक के बाद एक तीन बच्चों के शव कुएं से निकालने के बाद घर और गांव में चीख पुकार मच गई. आरंग थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने बताया कि कुएं से तीन बच्चों के शव निकाले गए. उनका पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.