दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एआर रहमान की बेटी खतीजा ने की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर - AR Rahmans daughter Khatija

संगीतकार एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान (AR Rahmans daughter Khatija gets engaged) ने साउंड इंजीनियर रियासद्दीन शेख मोहम्मद से सगाई कर ली है. खतीजा ने इंस्टाग्राम पर रियासद्दीन शेख के साथ अपनी तस्वीर को पोस्ट कर सगाई की जानकारी दी.

Khatija Rahman got engaged
खतीजा रहमान

By

Published : Jan 2, 2022, 10:51 PM IST

मुंबई : मशहूर संगीतकार एआर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा रहमान (AR Rahmans daughter Khatija gets engaged) ने रविवार को एलान किया कि उन्होंने रियासद्दीन शेख मोहम्मद से सगाई कर ली है. खतीजा रहमान भी संगीतकार हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर रियासद्दीन शेख के साथ अपनी तस्वीरों को पोस्ट किया है. रियासद्दीन साउंड इंजीनियर हैं. दोनों ने 29 दिसंबर को मंगनी की है.

खतीजा ने कहा, 'अल्लाह के करम से, मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने रियासद्दीन शेख मोहम्मद से मंगनी कर ली है जो आकांक्षी उद्यमी और ऑडियो इंजीनियर हैं.' उन्होंने कहा, 'मंगनी 29 दिसंबर को मेरे जन्मदिन पर हुई और इस दौरान परिवार के करीबी सदस्य और प्रियजन मौजूद रहे. शुक्रिया.'

पिछले साल खतीजा ने 'रॉक ए बाय बेबी' गाने को अपनी आवाज दी थी जो कृति सैनॉन अभिनीत 'मिमि' फिल्म में था. इस गाने में उनके पिता एआर रहमान ने संगीत दिया था.

यह भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने रणथंभौर नेशनल पार्क से शेयर की कई तस्वीरें, कैप्शन पर फैंस लुटा रहे प्यार

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details