नई दिल्ली : अप्रैल फूल दिवस मनाने की परंपरा वैसे तो पाश्चात्य देशों से हमारे देश में आयी है, लेकिन इस दिन लोग कुछ खास करके अपने मित्रों व संबंधियों को अप्रैल फूल बनाते हैं. पश्चिमी देशों में हर साल पहली अप्रैल को मूर्ख दिवस को बड़े जोशोखरोश के साथ मनाया जाता है. इस दिन सार्वजनिक अवकाश भले न हों लेकिन इस दिन का लोग पूरे दिन आनंद उठाते हैं.
1 अप्रैल को मनाए जाने वाले अप्रैल फूल दिवस को लोग एक दूसरे के साथ व्यावाहारिक हास परिहास और सामान्य तौर पर मजाकिया हरकतें करते हैं, ताकि सामने वाला व्यक्ति मूर्ख बनकर कुछ मूर्खतापूर्ण हरकत करे और वह हंसी का पात्र बन जाए. इस दिन मित्रों, परिजनों, रिश्तेदारों, शिक्षकों, पड़ोसियों, सहकर्मियों आदि के साथ अनेक तरह की हास्य विनोद बढ़ाने वाली हरकतें करके लोग आनंदित होते हैं. यह दिन व्यावहारिक परिहास को बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. जिसमें लोग आसानी से बेवकूफ बन जाते हैं और कभी कभी अनाड़ी लोग परेशान भी हो जाते हैं.