जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट में शनिवार को जनहित याचिका दायर कर प्रदेश के डिप्टी सीएम पद पर दीया कुमारी व प्रेम चन्द बैरवा की नियुक्ति व शपथ लेने को चुनौती दी गई है. जनहित याचिका पर हाईकोर्ट की खंडपीठ आगामी दिनों में सुनवाई करेगी. अधिवक्ता ओमप्रकाश सोलंकी ओर से दायर इस जनहित याचिका में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को पक्षकार बनाया गया है.
जानें पूरा मामला :जनहित याचिका में कहा गया कि भारतीय संविधान में डिप्टी सीएम का कोई पद नहीं है और न ही इस पद पर नियुक्ति का ही कोई प्रावधान है. संविधान के आर्टिकल 163 व 164 के तहत सीएम की अनुशंसा पर ही गवर्नर मंत्रिपरिषद की नियुक्ति करते हैं. इसके अलावा आर्टिकल 163 के तहत ही शपथ ली जाती है और उसमें गवर्नर, मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाते हैं.