दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Apple phones to be built in Karnataka: कर्नाटक में बनेंगे Apple फोन, 300 एकड़ में लगेगी यूनिट

कर्नाटक में अब एप्पल फोन बनेंगे. 300 एकड़ क्षेत्र में इसके लिए कारखाना लगाया जाएगा. यूनिट लगने से करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यह जानकारी दी (Apple phones to be built in Karnataka).

Apple phones to be built in Karnataka
कर्नाटक में अब एप्पल फोन बनेंगे

By

Published : Mar 3, 2023, 7:38 PM IST

बेंगलुरु: एप्पल फोन कर्नाटक में 300 एकड़ क्षेत्र में एक नए कारखाने में बनेंगे, जिससे करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. एप्पल फोन निर्माण कंपनी Apple Inc पार्टनर फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप भारत में Apple फोन निर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए करीब 700 अमेरिकी डॉलर का निवेश करेंगे.

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस संबंध में ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि 'Apple फोन एक कारखाने में बनाए जाएंगे जो कर्नाटक में 300 एकड़ में स्थापित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की डबल इंजन वाली सरकारें निवेश, रोजगार सृजन और 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम कर रही हैं.'

राजीव चंद्रशेखर के उसी ट्वीट का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि 'कर्नाटक में जल्द ही एप्पल फोन तैयार हो जाएंगे. यह न केवल नए रोजगार सृजित करेगा, बल्कि कर्नाटक के लिए विभिन्न अवसरों के द्वार भी खोलेगा.' उन्होंने कहा कि 'हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2025 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रयास में काम कर रहे हैं.'

एयरपोर्ट के पास इकाई स्थापित करने की संभावना :फॉक्सकॉन द्वारा कर्नाटक में एप्पल फोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की एक रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्सकॉन, ताइवान की एक कंपनी और अपनी सहायक हॉन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री के लिए प्रसिद्ध, एप्पल आईफोन एक्सेसरीज मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी. बैंगलोर एयरपोर्ट के पास 300 एकड़ जमीन पर यह यूनिट एप्पल की एक्सेसरीज भी बनाएगी और एपल फोन भी एसेंबल किए जाएंगे. सूत्रों ने बताया कि एप्पल के नए इलेक्ट्रिक वाहनों के कुछ पुर्जों का निर्माण यहां किया जा सकता है.

चीन से भारत में कैपिटल फ्लो:यह निवेश भारत में फॉक्सकॉन का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा. यह इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि चीन दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक बाजार है, जो धीरे-धीरे इस रुतबे को खो रहा है. भारत में फॉक्सकॉन की नई इकाई से लगभग 1 लाख नौकरियां मिलने की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की जेंगाजो यूनिट में करीब 2 लाख लोग काम कर रहे हैं.

पढ़ें- Apple Watch saves Life: एप्पल वॉच ने बचाई शख्स की जान, घातक आंतरिक रक्तस्राव से बचाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details