पलवल:हरियाणा के जिला पलवल में मेवात के दो ट्रक चालकों ने एक कंपनी को करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया. चेन्नई से करोड़ों रुपये के आईफोन गाड़ी में लोड किए गए. जिसके बाद फोन को गुरुग्राम के मानेसर की बजाय होडल के करमन बॉर्डर पर गाड़ी खड़ी करके फोन लेकर फरार हो गए. होडल अपराध शाखा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी चालक द्वारा चोरी किए गए फोन की कीमत करीब 27 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:पलवल में 5 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, चार राज्यों में चोरी और गोकशी के मामले दर्ज
जानकारी के मुताबिक, करमन बॉर्डर से दो ट्रक चालक करोड़ों रुपये के फोन लेकर गायब हो गए. दोनों ट्रक चालक चेन्नई से फोन लोड करके लाए थे. जिनकी गुरुग्राम में डिलीवरी देनी थी. होडल थाना पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर दोनों ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. राजस्थान के जिला चूरू के नौरंगपुर निवासी राकेश ने होडल थाना पुलिस को शिकायत दी है कि वह गुरुग्राम के मानेसर सचिन एनआरवी लॉजिस्टिक लि. कंपनी में कार्यरत है.
उन्होंने बताया कि कंपनी के एक ट्रक पर पलवल जिले के मेवात क्षेत्र के गांव आली मेव निवासी जफरुद्दीन एवं जिला नूंह मेवात गांव साढावाडी निवासी साहबदीन चालक के रूप में कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि दोनों ट्रक चालक चेन्नई से करोड़ों रुपये के आई फोन लोड करके लाए थे. दोनों ड्राइवर 11 जुलाई को चेन्नई से दिल्ली के लिए रवाना हुए. जिन्हें गुरुग्राम से मानेसर पहुंचना था.