नई दिल्ली : दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक (Apple Inc Chief Executive Officer Tim Cook) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister Narendra Modi) से मुलाकात की और देश में अपने विस्तार एवं निवेश की प्रतिबद्धता जताई. सात साल बाद भारत दौरे पर आए कुक ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि एप्पल भारत के भविष्य पर प्रौद्योगिकी के सकारात्मक प्रभाव डालने की उनकी सोच से सहमत है.
कुक ने अपने ट्वीट में कहा, 'गर्मजोशी से भरे स्वागत के लिए प्रधानमंत्री का आभार।... हम देश भर में विस्तार करने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' प्रधानमंत्री मोदी ने भी कुक के साथ मुलाकात को खुशनुमा बताते हुए एक ट्वीट में कहा, 'विभिन्न मुद्दों पर आपके साथ विचारों का आदान-प्रदान कर खुशी हुई. भारत में प्रौद्योगिकी के दम पर हो रहे व्यापक बदलावों पर भी चर्चा हुई.'
एप्पल के सीईओ के तौर पर कुक की मोदी से यह दूसरी मुलाकात थी. इसके पहले वह वर्ष 2016 में भी अपने भारत दौरे पर प्रधानमंत्री से मिले थे. कुक राष्ट्रीय राजधानी में एप्पल के पहले स्टोर का उद्धाटन करने के लिए दिल्ली आए हुए हैं. गुरुवार को वह दिल्ली के साकेत में एप्पल स्टोर के उद्घाटन पर मौजूद रहेंगे. इसके पहले उन्होंने मंगलवार को भारत में एप्पल के पहले स्टोर का मुंबई में उद्घाटन किया था.
कुक की इस भारत यात्रा को इस लिहाज से अहम माना जा रहा है कि एप्पल अब भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की कोशिश में है. दुनिया के दूसरे बड़े स्मार्टफोन बाजार के तौर पर भारत एप्पल के लिए कुछ वही भूमिका निभा सकता है जैसी चीन ने पिछले 15 वर्षों में निभाई है. एप्पल अपनी आपूर्ति गतिविधियों को चीन से बाहर ले जाने की कोशिश में है और भारत की इसमें अहम भूमिका हो सकती है.