लखनऊःयूपी केकैंट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रत्याशी दुर्गेश सिंह दीपू को शनिवार देर रात 2:33 बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने दीपू को कैंट से चुनाव लड़ने पर जान से मार देने की धमकी दी. इस पर दुर्गेश ने पी.जी.आई. थाने पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई.
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश सिंह दीपू ने तहरीर में बताया कि शनिवार रात उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से काफी मिस कॉल पड़ीं थीं. दुर्गेश सिंह दीपू ने जैसे ही उस नंबर पर कॉल बैक करना चाहा तभी उसी नंबर से फिर फोन आ गया. फोन रिसीव करते ही दूसरी तरफ से एक शख्स उनसे चुनाव न लड़ने की धमकी देते हुए कहता है कि यदि वह लखनऊ की कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं तो जान से मार दिया जाएगा.