दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आप के प्रत्याशी को फोन पर धमकी, अगर चुनाव लड़े तो जान से मार देंगे... - app candidate from cantt legislative seat

लखनऊ के कैंट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को शनिवार को अज्ञात मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी मिली. पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

पी.जी.आई. थाना
पी.जी.आई. थाना

By

Published : Oct 10, 2021, 10:20 PM IST

लखनऊःयूपी केकैंट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रत्याशी दुर्गेश सिंह दीपू को शनिवार देर रात 2:33 बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने दीपू को कैंट से चुनाव लड़ने पर जान से मार देने की धमकी दी. इस पर दुर्गेश ने पी.जी.आई. थाने पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई.

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश सिंह दीपू ने तहरीर में बताया कि शनिवार रात उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से काफी मिस कॉल पड़ीं थीं. दुर्गेश सिंह दीपू ने जैसे ही उस नंबर पर कॉल बैक करना चाहा तभी उसी नंबर से फिर फोन आ गया. फोन रिसीव करते ही दूसरी तरफ से एक शख्स उनसे चुनाव न लड़ने की धमकी देते हुए कहता है कि यदि वह लखनऊ की कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ते हैं तो जान से मार दिया जाएगा.

पढ़ें :गाजियाबाद: विधायक अमनमणि त्रिपाठी और उनके पिता पर जान से मारने की धमकी दिलवाने का मुकदमा दर्ज

मामले में इंस्पेक्टर पी.जी.आई. आनंद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि आम आदमी पार्टी के कैंट विधानसभा प्रत्याशी दुर्गेश सिंह दीपू की तहरीर पर एनसीआर (Non-cognizable offense) दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details