जयपुर : राजस्थान के पोखरण में 11 मई 1998 की तारीख भारतीय इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है. पोखरण में एक के बाद एक तीन परमाणु बमों का सफल परीक्षण भला किसे याद नहीं होगा जिसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी थी.
भारत को शक्तिशाली बनाने वाले इस पल के पीछे जिस शख्सियत की प्रमुख भूमिका रही वे हैं देश के प्रमुख वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम.
आज पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि है. उन्हें श्रद्धांजलि देने के मौके पर उनके जीवन के सबसे प्रेरणादायक घटनाक्रम जिक्र बहुत जरूरी है.
15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में जन्मे डॉ. कलाम कड़ी मेहनत और साहस के चलते ही देश के 11वें राष्ट्रपति बने. यहां हम उनके निर्देशन में किए गए पोखरण परमाणु परीक्षण की बात करेंगे. डॉ. कलाम उस समय रक्षा मंत्रालय में सलाहकार वैज्ञानिक के पद पर थे. एपीजे अब्दुल कलाम 1992 से 1999 यानी 7 सालों तक प्रधानमंत्री के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार और डीआरडीओ के सचिव रहे थे.
साल 1998 के परमाणु परीक्षणों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. खास बात यह है कि उन्होंने वैज्ञानिकों की पूरी टीम को लीड किया था. इस मिशन को गोपनीय बनाए रखने के लिए डॉ. कलाम ने निर्देशों पर ही रात में काम होता था. मिशन के लिए डॉ. कलाम ने अपनी पहचान तक छुपा ली थी.