लखनऊ:बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने उनसे (मुलायम) मुलाकात की और पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया में बीजेपी में शामिल हुईं अपर्णा यादव की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को खुद बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने ट्वीट किया है और लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया. अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने के बाद अखिलेश ने कहा था कि नेता जी ने अपर्णा को समझाने की बहुत कोशिश की. उन्होंने अपर्णा को बीजेपी में शामिल होने पर शुभकामना दी थी. अखिलेश यादव ने कहा था कि खुशी इस बात की है कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है.
बता दें कि अपर्णा के शामिल होने से भाजपा को सपा और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घेरने का एक मुद्दा मिल गया है. केशव मौर्य ने पहले ही अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए केशव मौर्य ने कहा था कि वह अपने परिवार में भी सफल नहीं है. मुख्यमंत्री के रूप में असफल रहे हैं.