नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna yadav daughter in law of Mulayam singh yadav) आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं. यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और पार्टी नेता स्वतंत्र देव सिंह ने अपर्णा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. अपर्णा यादव ने कहा कि वे पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रधर्म मेरे लिए सबसे उपर हैं.' उन्होंने आगे कहा कि वे बीजेपी की योजनाओं से काफी प्रभावित रही हैं.
भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में अपर्णा यादव ने भगवा दल का दामन थामा. भाजपा में शामिल होने पर केशव प्रसाद मौर्य ने अपर्णा यादव का स्वागत किया. इस मौके पर केशव मौर्य ने कहा कि जिस तरह पहले अपर्णा यादव अपने विचार रखती रहीं हैं, इससे ऐसा लगता था कि वह भारतीय जनता पार्टी परिवार का हिस्सा बन सकती हैं. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए केशव मौर्य ने कहा कि वह अपने परिवार में भी सफल नहीं है. मुख्यमंत्री के रूप में असफल रहे हैं.
पार्टी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को धन्यवाद दिया. अपने संक्षिप्त बयान में अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित रहीं. उनके चिंतन में राष्ट्र पहले है. अब वह राष्ट्र आराधना के लिए निकली हैं. उन्होंने कहा कि वह पहले से ही बीजेपी की योजनाओं से प्रभावित रही हैं और उसमें भागीदारी करती रही हैं, इसलिए आज उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है.
उल्लेखनीय है कि अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था. पिछले कुछ दिनों से अपर्णा के भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही थी. जानकारी के मुताबिक इस बार भी उन्हें लखनऊ कैंट से टिकट दिए जाने की अटकलें लगाई जा रही है.