अपरा एकादशी 2023 : आज 15 मई 2023 को अपरा एकादशी है. हिन्दू पंचांग के अनुसार हर महीने में दो एकादशियां आती हैं. हर महीने में दो एकादशी आती हैं कृष्ण पक्ष और एक शुक्लपक्ष.इसमें ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष में आने वाली अपरा एकादशी का भगवान विष्णु के भक्तों के लिए विशेष महत्व माना जाता है.इस एकादशी को अचला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. ज्येष्ठ मास में भगवान विष्णु की पूजा और एकादशी व्रत बहुत ही शुभ और विशेष फलदायी माना जाता है. एकादशी का व्रत अतिपुण्य फल प्रदान करने वाला और सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना जाता है.
धन व अच्छे वर की प्राप्ति : सभी एकादशी व्रतों में भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. अपरा एकादशी के अवसर पर भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा की जाती हैऔर विष्णु सहस्रनाम आदि का पाठ किया जाता है. इस दिन भक्त भगवान विष्णु की पूजा करते हैंऔर उनसे धन की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करते हैं. अपरा एकादशी का उल्लेख महाभारत आदि धार्मिक ग्रंथों में मिलता है और महाभारत काल में भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर के आग्रह पर पांडवों को अपरा एकादशी के व्रत का महत्व बताया था,और माना जाता है कि इसी एकादशी के व्रत के प्रभाव से पांडवों ने महाभारत के युद्ध में जीत हासिल की थी.अपरा एकादशी का व्रत करने से कन्या को अच्छे वर की प्राप्ति होती है.
- मुहूर्त : एकादशी तिथि 15 मई 2023 को सूर्योदय से पहले ही शुरू हो रही है, और 16 मई को देर रात तक चलेगी.अपरा एकादशी व्रत का पारण (व्रत तोड़ने का) समय सुबह 6: 50 से 08:35 तक रहेगा.