विशाखापत्तनम: सिम्हाद्री उर्फ संजू .. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के गजुवाका में रहने वाले एक यूट्यूबर है. सभी युवाओं की तरह वह भी बाइक के दीवाने है. उन्हें हीरो कंपनी एक्सप्लोसिव्स 4V स्पोर्ट्स बाइक खरीदनी थी. जिसके लिए वे पैसे जमा कर रहे थे. वह 1.60 लाख रुपये जमा होने के बाद उन्होंने सोचा कि कुछ अलग करते हैं और एक रुपये के सिक्कों के साथ बाइक खरीदने की सोची. चूंकि शोरूम के पहले से जान पहचान थी तो उनको मनाने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. शोरूम के मालिक ने ही बैंक से भी बात की.
एक रुपये के 1.60 लाख सिक्के जमाकर यूट्यूबर ने खरीदी बाइक - Andhra Pradesh YouTuber Simhadri
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के गजुवाका में रहने वाले यूट्यूबर सिम्हाद्री उर्फ संजू एक रुपये के सिक्कों में 1.60 लाख रुपये का भुगतान कर हीरो एक्सप्लोसिव्स 4V स्पोर्ट्स बाइक बाइक खरीदी.
पढ़ें :तस्वीरों में....ये हैं स्टाइलिश Female bikers, अपनी ड्राइव से तोड़ रहीं कई Stereotype
और इस तरह कुल 1.60 लाख रुपये के एक रुपये के सिक्कों से भरे बैग में शोरूम पहुंचे. और सिम्हाद्री को उनकी ड्रीम बाइक मिल गई. शोरूम के मालिक अली खान ने कहा कि सिम्हाद्री और उसके दोस्तों के साथ दोस्ती के चलते उन्होंने सिक्कों के बदले बाइक बेच दिया. शोरूम के मालिक ने कहा कि सिक्कों को गिनना एक चुनौतीपूर्ण काम था. सिम्हाद्री ने कहा कि उन्हें दो साल पहले मुझे यह विचार आया था. यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य था. फिर भी कड़ी मेहनत से मैंने जो इरादा किया था वो हासिल किया.