अमरावती :आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने प्रकाशम बैराज पर मार्च निकाला और राज्य की तीन राजधानियां बनाने के फैसले को वापस लेने की मांग की. इस दौरान पुलिस ने कई महिलाओं को हिरासत में ले लिया.
अमरावती की इन महिलाओं ने अपने आंदोलन को दुनिया के ध्यान में लाने के लिए प्रकाशम बैराज पर मार्च का आह्वान किया था. हालांकि, पुलिस पहले से ही सतर्क थी और सुबह से ही राजधानी के आस-पास के गांवों में निगरानी कर रही थी. महिलाओं को रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई थी.
पुलिस के व्यवहार से नाराज महिलाएं सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं. इसके बाद पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में ले लिया.