दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मां की इच्छा पूरी करने को बेटे ने किया कुछ ऐसा काम, 56 साल बाद वापस आई घर - 56 साल बाद आई मां अपने घर

आंध्र प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने परिवार से करीब 56 साल बाद मिली है. दरअसल वह कम उम्र में ही अपने प्रेमी के साथ राज्य छोड़कर चली गई थीं. अब जब उनकी उम्र 72 साल हो गई है, तो उन्होंने अपने बेटे शनमुकराज से अपनी इच्छा जाहिर की. जिसके बाद उनके बेटे ने उन्हें उनके परिवार से मिलवाया.

56 साल बाद अपने घर आई मां
56 साल बाद अपने घर आई मां

By

Published : Sep 20, 2022, 4:13 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश राज्य के अनकपल्ली जिले के नरसीपट्टनम में रहने वाली एम. गौरी पार्वती ने कम उम्र में ही अपने प्रेमी के साथ राज्य छोड़ दिया था. वह अब 72 साल की हो चुकी हैं और 56 साल पहले अपने परिवार से दूर चली गई थीं. कुछ सालों पहले उसने अपने बेटे शनमुकराज से अपनी एक इच्छा जाहिर की थी कि उसे परिवार के सभी लोगों से मिलना है.

जिसके बाद शनमुकराज हाल ही में अपनी मां की इच्छा पूरी करने नरसीपट्टनम आए थे और अपने रिश्तेदारों से मिले. उसने परिवार के सभी लोगों को समझाया कि उसकी मां अपने भाई-बहनों से मिलने के लिए कितना तरसती है. इसलिए सभी रिश्तेदार गौरी पार्वती को देखने तमिलनाडु गए. 4 दिन से भी कम समय पहले, गौरी पार्वती अपने परिवार के साथ नरसीपट्टनम में अपने जन्मस्थान पर आई थीं.

पढ़ें:बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिन रहेंगे गुजरात में, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

उनके आने का सभी रिश्तेदारों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने एक दूसरे के बचपन के अनुभवों को साझा किया. छह दशक पहले तमिलनाडु के एट्टायपुरम इलाके के रहने वाले नम्मलवार बिजली के काम के सिलसिले में नरसीपट्टनम आए थे. चूंकि परिवार के सदस्य उस समय उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे, इसलिए उन्होंने तमिलनाडु जाकर शादी कर ली. शादी के बाद उनका एक बेटा और दो बेटियां हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details