अमरावती: आंध्र प्रदेश राज्य के अनकपल्ली जिले के नरसीपट्टनम में रहने वाली एम. गौरी पार्वती ने कम उम्र में ही अपने प्रेमी के साथ राज्य छोड़ दिया था. वह अब 72 साल की हो चुकी हैं और 56 साल पहले अपने परिवार से दूर चली गई थीं. कुछ सालों पहले उसने अपने बेटे शनमुकराज से अपनी एक इच्छा जाहिर की थी कि उसे परिवार के सभी लोगों से मिलना है.
जिसके बाद शनमुकराज हाल ही में अपनी मां की इच्छा पूरी करने नरसीपट्टनम आए थे और अपने रिश्तेदारों से मिले. उसने परिवार के सभी लोगों को समझाया कि उसकी मां अपने भाई-बहनों से मिलने के लिए कितना तरसती है. इसलिए सभी रिश्तेदार गौरी पार्वती को देखने तमिलनाडु गए. 4 दिन से भी कम समय पहले, गौरी पार्वती अपने परिवार के साथ नरसीपट्टनम में अपने जन्मस्थान पर आई थीं.