अमरावती :मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी (CM Jagan Mohan Reddy) के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार टीडीपी प्रवक्ता पट्टाभिराम को कोर्ट ने 2 नवंबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
पट्टाभिराम के वकील ने कोर्ट से उन्हें जमानत देने का अनुरोध किया. इस पर लोक अभियोजक ने कोर्ट का ध्यान पट्टाभिराम पर पूर्व के मामलों की ओर आकर्षित किया गया. दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने पट्टाभिराम को दो नवंबर तक के लिए रिमांड पर भेज दिया.