आंध्रप्रदेश:आंध्रप्रदेश का सचिवालय कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन गया है. अब तक सचिवालय के चार कर्मचारी की कोरोना वायरस से मौत हो गई. 40 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं. कोरोना से हुई हाई कोर्ट के दो कर्मचारियों की मौत ने सरकारी कर्मचारियों में COVID 19 को लेकर जारी चिंताओं को और बढ़ा दिया. वे डब्ल्यूएफएच की मांग कर रहे हैं.
कोरोना की दूसरी लहर ने एपी सचिवालय के कर्मचारियों को गंभीर रूप से डरा रही है. एपी सचिवालय कोरोना की वजह से तीन दिनों में चार लोगों की हुई मौतों से चिंतित है. सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम (work-from-home) की काम की मांग कर रहे हैं.
दूसरी ओर, कोरोना से उच्च न्यायालय के दो कर्मचारियों की मृत्यु हो गई है. पूरे राज्य में 11 कर्मचारियों और शिक्षकों की मौत से सरकार के कर्मचारी दहशत में हैं. कोरोना के चलते कर्मचारियों के न आने से सचिवालय खाली हो गया.
परिवार के सदस्य प्रभावित
जैसे जैसे कोरोना वायरस बढ़ रहा है वैसे वैसे मौतों में भी इजाफा हो रहा है. कोरोना की गंभीरता को देखकर एपी सरकार के कर्मचारी घबरा रहे हैं. वे तीन दिनों के भीतर एपी सचिवालय के चार कर्मचारियों की कोरोना से हुई मृत्यु से चिंतित हैं. कर्मचारियों के बीच इसको ले कर भय है कि कैसे कोरोना कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी संक्रमित कर रहा है.