दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश सरकार में आईटी एवं उद्योग मंत्री गौतम रेड्डी का निधन - आंध्र प्रदेश सरकार में आईटी एवं उद्योग मंत्री का निधन

आंध्र प्रदेश सरकार में आईटी एवं उद्योग मंत्री गौतम रेड्डी का आज (सोमवार को) निधन हो गया. वह 50 वर्ष के थे.

AP Minister Gautam Reddy  passed away
आंध्र प्रदेश सरकार में आईटी एवं उद्योग मंत्री गौतम रेड्डी निधन

By

Published : Feb 21, 2022, 10:28 AM IST

अमरावती :आंध्र प्रदेश सरकार में आईटी एवं उद्योग मंत्री गौतम रेड्डी का आज (सोमवार को) निधन हो गया. वह 50 वर्ष के थे. सूत्रों के अनुसार गौतम रेड्डी का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ.

जानकारी के अनुसार आज सुबह गौतम रेड्डी को आपात स्थिति में जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह घर में अचानक गिर गये थे. अस्पताल सूत्रों के अनुसार उन्हें करीब 07:45 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उस समय वह सांस नहीं ले रहे थे. कार्डियक अरेस्ट हो गया था.

उन्हें आपातकालीन विभाग में तत्काल सीपीआर और उन्नत कार्डियक लाइफ सपोर्ट दिया गया. आपातकालीन चिकित्सा टीम और कार्डियोलॉजिस्ट और क्रिटिकल केयर डॉक्टरों सहित विशेषज्ञों ने उनकी देखभाल की. सीपीआर 90 मिनट से अधिक समय तक किया गया. लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका. आज सुबह 9:16 बजे उनकी मृत्यु की घोषणा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details