नई दिल्ली :आंध्र प्रदेश सरकार ने जून के पहले सप्ताह से आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि राज्य जुलाई में फिर से स्थिति की समीक्षा करेगा और उसके अनुसार निर्णय लेगा. बता दें कि आंध्र प्रदेश 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 7 जून से 16 जून 2021 तक आयोजित होनी थी.
आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य में कोरोनो वायरस के प्रसार के बावजूद 10वीं और 12वीं की परीक्षा को आयोजित कराने के सरकार के फैसले के खिलाफ कुछ छात्रों द्वारा दायर दो जनहित याचिका याचिकाओं पर सुनवाई की थी. जब याचिका हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए आई, तो सरकार ने अपना रुख बदल दिया और कहा कि वह परीक्षाओं को स्थगित कर रही है. सरकार ने अदालत को सूचित किया, 'हम जुलाई में फिर से स्थिति की समीक्षा करेंगे और निर्णय लेंगे.' अदालत ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 18 जून की तारीख दी है.