दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निर्माण कंपनी को वसूली की धमकी देने के आरोप में आंध्र सीएम जगन का रिश्तेदार गिरफ्तार - आंध्र सीएम जगन का रिश्तेदार गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश पुलिस ने वाईएसआर कांग्रेस के स्थानीय नेता और मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है (AP CM RELATIVE ARRESTED). उस पर वसूली के लिए निर्माण कंपनी को धमकाने का आरोप है. गिरफ्तारी सीएम के निर्देश पर हुई है.

AP CM  RELATIVE ARRESTED
आंध्र सीएम जगन का रिश्तेदार गिरफ्तार

By

Published : May 10, 2022, 10:14 AM IST

अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के एक रिश्तेदार को एक निर्माण कंपनी को कथित तौर पर धमकी देने और इलाके में सड़क निर्माण कार्यों की अनुमति देने के बदले पैसे की मांग करने के आरोप में सोमवार को कडप्पा जिले में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. निर्माण कंपनी कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता की है और यह कडप्पा जिले में मुख्यमंत्री के पुलिवेंदुला निर्वाचन क्षेत्र की वेम्पल्ली-रायचोटी सड़क के पुनर्निर्माण में लगी हुई है.

रिश्तेदार द्वारा कंपनी को धमकाये जाने की शिकायत मिलने के बाद सीएम जगन ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद चक्रयापेट पुलिस ने आरोपी कोंडा रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. वाईएसआर कांग्रेस के स्थानीय नेता कोंडा रेड्डी के कॉल डेटा से पता चला कि उसने हाल के दिनों में निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों को कई बार फोन किए थे.

कडप्पा के पुलिस अधीक्षक के के अंबुराजन ने संवाददाताओं को बताया कि कोंडा रेड्डी ने 5 मई को सड़क निर्माण ठेकेदार को फोन किया था और रिश्वत की मांग की थी. रिश्वत न देने पर सरकार में अपने दबदबे का इस्तेमाल करते हुए काम ठप करने की धमकी दी. अंबुराजन ने कहा 'हमने कोंडा रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया औरउसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.'

एसपी ने लोगों से कहा कि अगर कोई पैसे की मांग करता है और धमकी देता है तो 14400 या 100 नंबर पर पुलिस को फोन करें. अंबुराजन ने चेतावनी दी, 'हम ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और किसी को नहीं बख्शेंगे.'

पढ़ें- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने 13 नए जिलों का किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details