दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र के CM की बहन शर्मिला ने तेलंगाना में शुरू की पदयात्रा - शर्मिला

आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी (CM YS Jagan Mohan Reddy) की बहन वाई एस शर्मिला (YS Sharmila) ने तेलंगाना में पदयात्रा शुरू की. इस दौरान राज्य सरकार पर निशाना साधा. वह राज्य के 119 निर्वाचन क्षेत्रों में से 90 का दौरा करेंगी.

वाई एस शर्मिला
वाई एस शर्मिला

By

Published : Oct 20, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 8:45 PM IST

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी (CM YS Jagan Mohan Reddy) की बहन वाई एस शर्मिला (YS Sharmila) ने बुधवार को तेलंगाना में अपनी चार हजार किलोमीटर लंबी पदयात्रा शुरू की जिसके दौरान वह राज्य के 119 निर्वाचन क्षेत्रों में से 90 का दौरा करेंगी.

शर्मिला ने हाल में राज्य में वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की शुरुआत की है. वाईएसआर टीपी के सूत्रों ने बताया कि 'प्रजा प्रस्थानम' यात्रा चेवेला से शुरू हुई. शर्मिला ने कहा, 'इस प्रजा प्रस्थानम का लक्ष्य वाईएसआर (पूर्व मुख्यमंत्री और उनके दिवंगत पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी) का शासन वापस लाना है. हमारा लक्ष्य है कि महिलाओं और पिछड़े वर्ग को संसद और विधानसभाओं में उनका हिस्सा दिया जाए.'

वाई एस शर्मिला ने शुरू की पदयात्रा
शर्मिला ने कहा कि राज्य में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा जिससे वह परेशान हैं. शर्मिला ने राज्य की समस्याओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ये साबित कर दे कि राज्य में कोई समस्या नहीं है तो मैं घर चला जाऊंगी. अगर मैं साबित कर दूं कि राज्य में इतनी समस्याएं हैं तो क्या वे एससी उम्मीदवार को मुख्यमंत्री बनाने की चुनौती स्वीकार करेंगे. शर्मिला ने सवाल किया कि भाजपा कह रही है कि केसीआर (सीएम केसीआर) भ्रष्टाचार के सबूत हैं तो उन्हें बेनकाब क्यों नहीं कर रहे हैं.

टीपीसीसी रेड्डी पर भी शर्मिला ने की टिप्पणी

वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुझे उनकी तरह कोई ब्लैक मेल नहीं कर पाएगा न ही खरीद पाएगा. शर्मिला ने उन पर आरोप लगाया कि लोग झूठ नहीं बोल रहे, वह नोट फॉर वोट मामले में पकड़े गए थे, लोगों में उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है.

पढ़ें- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की बहन शर्मिला ने तेलंगाना में नई पार्टी का किया गठन

Last Updated : Oct 20, 2021, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details