दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्रप्रदेश व उत्तराखंड में 18 से 45 साल तक के लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच आंध्रप्रदेश व उत्तराखंड सरकार ने 18 से 45 साल के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने का फैसला किया है.

आंध्रप्रदेश व उत्तराखंड
आंध्रप्रदेश व उत्तराखंड

By

Published : Apr 23, 2021, 7:53 PM IST

हैदराबाद / देहरादून : देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच आंध्रप्रदेश व उत्तराखंड सरकार ने 18 से 45 साल तक के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने का फैसला किया है.

आंध्रप्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने घोषणा की कि सरकार पहली मई से 18-45 के बीच के लोगों को मुफ्त टीका लगाएगी. इस टीकाकरण अभियान के माध्यम से 2 करोड़ 4 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना है.

सीएम ने राज्य में कोविड के प्रसार और उपायों पर की गई समीक्षा बैठक में यह घोषणा की. उन्होंने अधिकारियों को कोविड नियंत्रण के सभी उपायों को लागू करने का आदेश दिया. इसीक्रम में सीएम ने वैक्सीन सप्लाई को लेकर शुक्रवार को भारत बायो टेक और हेटेरो कंपनियों के एमडी से फोन पर बात की.

पढ़ें -दिल्ली व आंध्र प्रदेश ने तरल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए रेलवे से मांगी मदद

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर 18 से 45 साल तक के लोगों को सरकार और निजी अस्पतालों में फ्री वैक्सीन लगाने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मई माह के प्रथम सप्ताह से यह कार्य आरंभ हो जाएगा. इस दौरान प्रदेश के लगभग 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, इस पर 400 करोड़ का खर्च आएगा, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details