हमीरपुर:हिमाचल दौरे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर हमीरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत की हार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा की गई टीका टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया. अनुराग ठाकुर ने कहा "1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हॉकी का मैच देखने के लिए गई थी, तो हॉकी के मैच में 5 गोल भारत के खिलाफ हो गए थे. इसके बाद इंदिरा गांधी बीच में छोड़कर भाग गई थी. वह भागने वाले नेता थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने वाले नेता हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की. इंडियन क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन कांग्रेस इस पर भी राजनीति कर रही है. कांग्रेस ने अपना चाल, चरित्र और चेहरा दिखाया है."
वहीं, कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुर्जर समुदाय से माफी मांगने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा कांग्रेस ने लोगों को जाति धर्म और समुदाय में बांटने का काम किया है. कांग्रेस ने अंग्रेजों की तरह सत्ता हथियाना के लिए हर प्रयास किए हैं. कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए घटिया से घटिया शब्द प्रयोग किए हैं, जो प्रधानमंत्री के लिए टिप्पणी करना आपत्तिजनक बात है. कांग्रेस ने जितनी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कीचड़ उछाल, प्रधानमंत्री उतने ही निखर कर बाहर आए हैं. देश की जनता का पीएम मोदी को साथ मिला है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में वोटिंग पूरी हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के साथ निश्चित तौर पर लोगों का साथ रहेगा. कांग्रेस के झूठे दावों से लोग मुक्ति पाना चाहते हैं. लोग निश्चित तौर पर डबल इंजन की सरकार को चाहते हैं.