दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 6:54 PM IST

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भड़के अनुराग ठाकुर, बोले- 1982 में हॉकी मैच बीच में छोड़कर भाग गईं थी इंदिरा गांधी

Anurag Thakur Targets Congress: वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर पीएम मोदी पर किए गए राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने 1982 में हुए एशियाई खेल की याद दिलाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा हॉकी मैच में भारत के खिलाफ 5 गोल होने पर इंदिरा गांधी बीच में मैच छोड़कर भाग गईं थी. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला

अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला

हमीरपुर:हिमाचल दौरे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर हमीरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत की हार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा की गई टीका टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया. अनुराग ठाकुर ने कहा "1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हॉकी का मैच देखने के लिए गई थी, तो हॉकी के मैच में 5 गोल भारत के खिलाफ हो गए थे. इसके बाद इंदिरा गांधी बीच में छोड़कर भाग गई थी. वह भागने वाले नेता थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने वाले नेता हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की. इंडियन क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन कांग्रेस इस पर भी राजनीति कर रही है. कांग्रेस ने अपना चाल, चरित्र और चेहरा दिखाया है."

वहीं, कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुर्जर समुदाय से माफी मांगने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा कांग्रेस ने लोगों को जाति धर्म और समुदाय में बांटने का काम किया है. कांग्रेस ने अंग्रेजों की तरह सत्ता हथियाना के लिए हर प्रयास किए हैं. कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए घटिया से घटिया शब्द प्रयोग किए हैं, जो प्रधानमंत्री के लिए टिप्पणी करना आपत्तिजनक बात है. कांग्रेस ने जितनी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कीचड़ उछाल, प्रधानमंत्री उतने ही निखर कर बाहर आए हैं. देश की जनता का पीएम मोदी को साथ मिला है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में वोटिंग पूरी हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के साथ निश्चित तौर पर लोगों का साथ रहेगा. कांग्रेस के झूठे दावों से लोग मुक्ति पाना चाहते हैं. लोग निश्चित तौर पर डबल इंजन की सरकार को चाहते हैं.

अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल में कांग्रेस सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस ने जो हिमाचल की जनता से गारंटियां देने का वादा किया था, वह गारंटियां पूरी तरह से असफल साबित हुई है. बिजली-पानी पर दी गई गारंटियां भी कांग्रेस सरकार की हिमाचल में पूरी तरह से फेल हुई है. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश जो क्रेशर बंद किए गए थे, उसके बंद करने के क्या कारण थे? इश स्थिति को कांग्रेस को साफ करना चाहिए. क्रशर बंद होने के चलते गृह निर्माण की सामग्री लोगों को पांच गुना महंगे दामों में मिल रही है. अचानक से अब इन क्रशरों को कैसे खोला गया है? इसको सरकार साफ करे. जिस किसी ने भी इस मामले में भ्रष्टाचार किया है, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

वहीं, अपने हमीरपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर ने दिशा मीटिंग में हिस्सा लिया. इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने बताया कि वर्ष की अंतिम तिमाही का समय है, जिसके तहत विभागों को तय सीमा के अंतर्गत अपने निर्धारित टारगेट को पूरा करना है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज निर्माण में काफी विलंब चल रहा है, उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने को कहा. उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज में पानी की व्यवस्था नहीं है, आईपीएस विभाग को जल्द से जल्द वहां पानी उपलब्ध करवाने के आदेश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त हमीरपुर धर्मपुर मंडी के लिए जो सड़क का निर्माण कार्य चल है, उसके निर्माण कार्य में गुणवत्ता लाने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल पर कर्ज के बढ़ते भार पर जारी से सियासी तकरार, सुक्खू और बिंदल में वार-पलटवार

Last Updated : Nov 23, 2023, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details