रायपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला. ठाकुर ने कहा कि अगर दिल्ली शराब घोटाले में शामिल लोग नहीं बच पाए तो महादेव ऐप में शामिल कोई भी नहीं बच पाएगा.
छत्तीसगढ़ में 5 साल जमकर हुआ भ्रष्टाचार: मंगलवार को रायपुर में अनुराग ठाकुर ने प्रेसवार्ता की और भूपेश सरकार पर कई आरोप लगाए. ठाकुर ने कहा "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के राज में 5 साल पैसा कमाओ भूपे करो यही चलता रहा. सट्टेबाजी का खेल चलता रहा. महादेव ऐप के प्रमोटर्स से 508 करोड़ रुपये वसूले गए. लेकिन 3 दिसंबर के बाद अब ना तो कांग्रेस की सरकार होगी और ना ही भ्रष्टाचार रहेगा."
केंद्रीय मंत्री का भूपेश बघेल पर हमला: केंद्रीय मंत्री ने कहा "मैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में आपकी सारी गारंटी फेल हो गई है. जिसकी अपनी कोई गारंटी नहीं, उसे कोई क्या गारंटी देगा?. प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश आई थी कि लड़की हूं लड़ सकती हूं. 5000 में से क्या 5 बेटियों के लिए भी लड़ पाई. राजस्थान में 35 हजार बेटियों के साथ दुष्कर्म हुआ, तब कहां थी लड़की हूं लड़ नहीं सकती. क्योंकि ये तो भूपे हो रहा था और कैश कही और जमा हो रहा था. महादेव एप से पैसे आ रहे थे, तिजोरी और खजाने किसी और के भी भरे जा रहे थे.