रायपुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रायपुर भाजपा कार्यालय में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झूठी कांग्रेस की झूठी गारंटी का आलम यह है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सभी गारंटियां फेल हो चुकी है. यहां की जनता को सिर्फ मोदी की गारंटी पर ही भरोसा कर भाजपा की सरकार बनानी है. ठाकुर ने कांग्रेस पर आतंकवाद को पनाह देने का भी आरोप लगाया.
कांग्रेस को सत्ता का लालच इसलिए आतंकवाद से प्यार: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर आतंकवाद से निपटने में नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया और दावा किया कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण देश में आतंकवादी घटनाओं में हजारों लोग मारे गए. गाजा में बम धमाकों में बच्चों की मौत पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं. कांग्रेस सत्ता में बने रहने की लालची है. देश के साथ साथ राज्य में भी उनकी गलत नीतियों का असर है.
मनमोहन सिंह पर अनुराग ठाकुर का हमला:पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र करते हुए ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद के प्रति कांग्रेस का रुख हमेशा नरम रहा. जब भी देश के विभिन्न हिस्सों में विस्फोट हुए, मौनी बाबा चुप रहे क्योंकि रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में था. 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद, किसके निर्देश पर तत्कालीन मुख्यमंत्री एक फिल्म निर्देशक को हमले वाली जगह पर लेकर गए. इस मामले में कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की गई. कांग्रेस सरकार देश को आतंकवादियों और घुसपैठ से बचाने के लिए दुनिया के सामने गिड़गिड़ाती थी लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सर्जिकल स्ट्राइक करती है.
कांग्रेस ने गाय, गंगा, महादेव का नाम खराब किया:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा "गौ माता के लिए चलने वाली योजना में भी छत्तीसगढ़ सरकार ने घोटाला किया. कांग्रेस ने गंगा मां की सौगंध लेकर पूर्ण शराब बंदी का प्रण लिया लेकिन आज छत्तीसगढ़ में जगह-जगह शराब पहुंचाई जा रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 508 करोड़ रुपये के महादेव ऐप घोटाले के कारण मुंह छुपाते फिर रहे हैं. भूपेश बघेल ने पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार की राजधानी बना दिया. भू-पे के ऑप्शन के कारण मुख्यमंत्री कार्यालय के संरक्षण में खुलेआम भ्रष्टाचार होता रहा.ठाकुर ने कहा जिस तरह दिल्ली शराब घोटाले के सभी आरोपी जेल में हैं ठीक उसी तरह गोठान, कोयला, पीएससी और महादेव के नाम पर घोटाले करने वाले घोटालेबाज भी जेल जाएंगे. "
कांग्रेस को गंगा मां और गौ माता भी श्राप दे रही होंगी. इतने से भी इनका मन नहीं भरा तो महादेव का नाम खराब कर महादेव ऐप घोटाला कर डाला और 508 करोड़ रुपये का गबन किया. महादेव के श्राप से कांग्रेस साफ होगी.- अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री