रूपनगर : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अमृत महोत्सव के तहत आईआईटी रोपड़ में युवा मेले का उद्घाटन किया. यह मेला देश के सैकड़ों जिलों में लगेगा. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर देश को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के नाम पर देश को लूटा, वे देश को बदनाम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर हर कोई भारत की तारीफ कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जनता ने नकार दिया है, कांग्रेस और राहुल गांधी विदेश जाकर देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं और देश में चेहरा न दिखाकर हर मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं.
पंजाब की कानूनी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमें नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. उन्होंने युवाओं को नशे से मुक्त करने का संकल्प लेते हुए 'भारत माता की जय' और 'जो बोले सो निहाल' के नारे लगाए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब की कानूनी व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जो कल बड़ी-बड़ी बातें करके सत्ता में आए थे, वे अब हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. पंजाब में नशे का क्या हाल है, पंजाब में शिक्षा का क्या हाल है, पंजाब में कानून व्यवस्था का क्या हाल है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जानबूझकर संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाते हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब में जो हो रहा है वह बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि एक तरफ पंजाब पुलिस की इतनी तारीफ होती थी, लेकिन आज सरकार ने उस पंजाब पुलिस की क्या हालत कर दी है. सरकार को जगाने की जरूरत है. वहीं, अनुराग ठाकुर ने अमृतपाल के मुद्दे पर बोलने से साफ इनकार कर दिया.