शिमला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिमला प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने रोजगार मेले के पांचवें संस्करण में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 साल में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का संकल्प लिया है. इसके 4 संस्करणों में 2.88 लाख युवाओं को रोजगार दिए जा चुके हैं. पांचवें संस्करण में 71 हजार युवाओं को रोजगार मिले.
म्यूजिकल चेयर की तरह पीएम की कुर्सी पर नजर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त विपक्ष ने पहले भी 'महाठगबंधन' बनाने की कोशिश की, लेकिन आम जनता जानती है कि विपक्ष के पास न नियत है, न नीति और न ही नेता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता म्यूजिकल चेयर की तरह प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नजर लगाए रहते हैं, लेकिन यह कुर्सी मिलती किसी को नहीं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीते 22 साल से एक नेता जो न कभी रुका, न थका और लगातार देश के लिए काम कर रहा है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि साल 2019 में भी सीटें 300 के पार थी और 2024 के चुनाव में भी भाजपा 300 से ज्यादा सीट पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि 2024 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है.