श्रीनगर : केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर ने रविवार को दावा किया कि उनकी पार्टी घाटी में पर्यटन को पुनर्जीवित करेगी और सभी क्षेत्रों के लोगों को आगे ले जाएगी. आज डल (झील) और दल (भाजपा) की ओर से स्पष्ट संदेश भेजा जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं ने पथराव और बंदूकों का रास्ता छोड़ दिया है. बीजेपी की शिकारा रैली के दौरान ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि युवाओं ने बुलेट की जगह बैलेट को चुना है.
युवाओं के लिए अधिक अवसर प्रदान करेंगे
अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवा अपने हाथों में सत्ता की कुंजी लेना चाहते हैं. 70 वर्षों में जो चुनाव नहीं हुए थे, आज हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए यह अवसर है. अब सत्ता की कुंजी अब्दुल्ला और मुफ्ती के हाथ में नहीं होगी, इस क्षेत्र के उभरते हुए नए युवा नेतृत्व के पास होगी. हमारी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए अधिक अवसर प्रदान करेंगे.
दुनिया भर के पर्यटकों को संदेश दिया
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम यहां पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं और इसीलिए हम डल झील से दुनिया भर के पर्यटकों को यहां आने का संदेश देना चाहते हैं. कश्मीर आपका इंतजार कर रहा है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं. कल, मैंने लाल चौक (श्रीनगर) में अपने कश्मीरी भाइयों के साथ चाय पी. बडगाम में एक रैली की और आज हमने डल झील पर इस शिकारा रैली का आयोजन किया है. शांति और विकास का संदेश फैलाने के लिए क्षेत्र के प्रत्येक कोने में जाकर हम घाटी में पर्यटन को वापस लाएंगे. इससे पहले, भाजपा ने श्रीनगर की डल झील में पहली बार शिकारा रैली का आयोजन किया. इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाग लिया.