बिलासपुर : तीन राज्यों में शानदार जीत मिलने के बाद बीजेपी की बांछे खिली हुई हैं. अब पार्टी 2024 की तैयारी में जुट गई है. भाजपाई 2024 में जीत की हैट्रिक का दावा भी कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि बीजेपी जीत की हैट्रिक बनाएगी और कांग्रेस हार की हैट्रिक बनाएगी. दरअसल शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल के दौरे पर थे. इस दौरान बिलासपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
'कांग्रेस की वजह से 3 राज्यों में खिला कमल'-अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी की जीत की वजह कांग्रेस भी है. क्योंकि हिमाचल से लेकर कर्नाटक तक में कांग्रेस की सरकारें पूरी तरह से फेल रही हैं. कांग्रेस की सरकार अपनी गारंटियां भी पूरी नहीं कर पाई हैं. महिलाओं से लेकर युवाओं और किसानों से की गई हर गारंटी वैसे ही फेल हो गई है जैसे कांग्रेस फेल हुई है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज सिर्फ मोदी की गारंटी चलती है और मोदी की गारंटी देश ही नहीं दुनिया में चल रही है.
'कांग्रेस और भ्रष्टाचार का चोली-दामन का साथ'- अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि 10 साल पहले देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था, 3 राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद झारखंड में कांग्रेस के सिर्फ एक सांसद के घर से 353 करोड़ रुपये मिले हैं. कई बैग और अलमारियां नोटों से भर गई, बैंक के अधिकारी और मशीनें नोट गिनते-गिनते हांफने लगी. इसीलिये कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ थी और ईडी, सीबीआई पर लगाम लगाने को कहती है.