दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अशोक गहलोत और राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का वार, विपक्षी एकता को बताया भ्रष्टाचार का दलदल - anurag thakur on rahul gandhi

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने शिमला दौरे के दौरान राहुल गांधी से लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. अनुराग ठाकुर ने विपक्षी एकता पर भी तीखा हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने क्या कहा, पढ़ें पूरी ख़बर

Union Minister Anurag Thakur reached Shimla
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Apr 12, 2023, 6:39 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

शिमला:बुधवार को अनुराग ठाकुर शिमला पहुंचे और दोपहर बाद शिमला के माल रोड रिज मैदान की सैर करने पहुंच गए. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 3 महीने में ही हिमाचल की कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता कम हो गई है और लोग सरकार से नाराज है. वहीं, सरकार अपनी साख बचाने के लिए शिमला नगर निगम चुनाव में ओछे हथकंडे अपनाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन दांवपेच को लेकर कांग्रेस जानी जाती है वह नगर निगम चुनाव में अपनाए जा रहे हैं. नगर निगम के चुनावी रोस्टर में महिलाओं के आरक्षण अनुसूचित जाति के आरक्षण के मापदंड अलग-अलग होते हैं, लेकिन लाभ लेने के लिए आरक्षण से भी छेड़छाड़ की गई साथ ही वोट बनाने से लेकर सभी काम फर्जी तरीके से ही किए जा रहे हैं.

शिमला रिज मैदान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व अन्य नेता.

विपक्षी एकता पर साधा निशाना: दिल्ली में विपक्षी दलों की हुई बैठक को लेकर अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा और कहा कि ये जो अलग-अलग दल आपस में मिल रहे हैं ये भ्रष्टाचार के दलदल में बुरी तरह से घिरे हुए हैं. इन दलों की ना नीति एक जैसी है, ना एक जैसी विचारधारा है और ना ही नीयत साफ है. यह केवल अपनी साख बचाने के लिए और जीत हासिल करने के लिए एक साथ आने का प्रयास कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं हुआ है बल्कि कई बार एक साथ आए हैं. महागठबंधन जब-जब बना है तो लोगों ने उनका चेहरा देखा और लोगों ने इनका भ्रष्टाचार देखा है.

शिमला रिज मैदान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व अन्य नेता.

'राजस्थान भ्रष्टाचार में सबसे आगे': सचिन पायलट के अनशन पर बैठने पर अनुराग ने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती है. राजस्थान में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. महिलाओं के साथ उत्पीड़न जैसी घटनाएं राजस्थान में हो रही हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. कई स्कैम और पेपर लीक के मामले सामने आए हैं और वैक्सीन में जो भ्रष्टाचार हुआ उसमें राजस्थान सबसे आगे है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार से कांग्रेस भी छुटकारा पाना चाहती है लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. सचिन पायलट ने पहले भी अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था लेकिन फिर वापस लौट गए थे, उम्मीद है इस बार ऐसा नहीं होगा.

'राहुल गांधी को सत्याग्रह का मतलब भी नहीं पता':वहीं, अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि जिस पार्टी की नींव झूठ पर हो, वो सत्याग्रह कर रही है और राहुल गांधी को सत्याग्रह का मतलब तक पता नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पिछड़े समाज का अपमान किया है और यह अपमान एक बार नहीं कई बार कर चुके हैं. लोगों से माफी तक नहीं मांगी और उनका अहंकार सामने आया है. कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई और उस फैसले के खिलाफ अपील करने के बजाए सड़कों पर ड्रामा करने लगे हैं, लेकिन देश की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली. राहुल गांधी बेनकाब हो चुके हैं और अब अयोग्य घोषित हो चुके हैं और अब वे सांसद भी नहीं रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

'भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया':अनुराग ठाकुर ने कहा किदेश की जनता ने कांग्रेस को तो 2014 में स्वीकार किया और ना ही 2019 में, क्योंकि लोगों को अब साफ दिखता है कि कांग्रेस और कुछ दल ऐसे हैं जो झूठे वादे करते हैं और सत्ता में आने के बाद पूरे नहीं करते. सत्ता में आते ही ये दल भ्रष्टाचार करते हैं. जबकि भाजपा ने जो कहा वह करके दिखाया है पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है.

Read Also-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह, इंटरनेशनल शूटिंग रेंज के लिए मांगी मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details