ऊना:हिमाचल दौरे पर ऊना पहुंचेकेंद्रीय मंत्री अुनराग ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा पहले से भी ज्यादा सीटें जीतकर केंद्र में सत्ता की बागडोर संभालेगी. वहीं, उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने पार की भ्रष्टाचार की हदें पार कर दी है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ हुई प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के संबंध में पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा ''जांच एजेंसियों को काम करने के लिए किसी विशेष समय की जरूरत नहीं होती. जनता देख रही है कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जिस तरह भ्रष्टाचार की हर हदें पार की जा रही हैं, उन पर कार्रवाई करना बेहद जरूरी हो चुका है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 19 पेपर लीक हो चुके हैं. 70 लाख से ज्यादा युवाओं के साथ छल किया जा चुका है''.
इस दौरान अनुराग ठाकुर राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा "राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी के घरों में करोड़ों रुपये पकड़े जाते हैं. सोना पकड़ा जाता है तो क्या कार्रवाई नहीं करना चाहिए. क्या विदेशी मुद्रा का उल्लंघन होता तो जांच के लिए नहीं बुलाना चाहिए. क्या किसी को जांच के लिए इसलिए नहीं बुलाए कि वो मुख्यमंत्री का बेटा है. क्या इसलिए जांच एजेंसियां काम न करें कि राज्यों में चुनाव चल रहे हैं. आखिरकार देश को भ्रष्टाचार मुक्त करना है तो, जो बड़े पदों पर लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई क्यों न हो. आज छत्तीसगढ़ में लोग पूछते हैं. कौन सा ऐसा क्षेत्र है, जहां पर घोटाला नहीं हुआ. कोयला घोटाला, शराब घोटाला क्या है, जो जिसमें छोड़ा न हो वहां कि सरकार ने और सीएम कार्यालय के अधिकारी वो भी इसमें शामिल हैं. राजस्थान में तो सचिवालय में करोड़ों रुपये और सोना पकड़ा जाता है. इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी'.