दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NDA Exam Result 2023: पहलवानी में ही नहीं शिक्षा में भी हरियाणा अव्वल, चरखी दादरी के अनुराग ने NDA में किया टॉप - चरखी दादरी में गांव चंदेनी

हरियाणा में ना सिर्फ पहलवानों और खिलाड़ियों का दबदबा है, ब्लकि शिक्षा क्षेत्र में भी हरियाणा के युवा किसी से कम नहीं हैं. चरखी दादरी में गांव चंदेनी के रहने वाले अनुराग सांगवान ने पूरे देशभर में डंका बजा दिया है. दरअसल, अनुराग सांगवान ने NDA की परीक्षा में देशभर में टॉप किया है. खबर में जानें टॉप 10 लिस्ट

Anurag Sangwan First Rank in NDA Exam
चरखी दादरी के अनुराग ने NDA में किया टॉप

By

Published : Apr 18, 2023, 8:45 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में चाहे खेल जगत की बात करें या फिर शिक्षा के क्षेत्र की बात करें. प्रदेश के युवा कहीं भी किसी से पीछे नहीं. अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए युवा पूरी मेहनत और परिश्रम करते हैं. जिसका एक एग्जांपल हरियाणा के जिला चरखी दादरी में देखने को मिला है. दरअसल, चरखी दादरी में गांव चंदेनी के रहने वाले अनुराग सांगवान ने पूरे देश में एनडीए परीक्षा परिणाम में टॉप कर गांव का और प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है.

उनकी इस उपलब्धि पर गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है. पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने अपने गांव के बेटे द्वारा एनडीए टॉप करने पर अनुराग व परिवार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.बता दें कि चरखी दादरी में गांव चंदेनी का रहने वाले अनुराग सांगवान के पिता जीवक सांगवान बहुत साल पहले परिवार के साथ भिवानी में चले गए थे. फिलहाल वर्तमान समय में मानेसर में प्राइवेट जॉब कर रहे हैं.

बता दें कि पिता का पहले से ही सपना था कि वो अपने बेटे को एक दिन बड़ा अधिकारी बनाएंगे. जिसको लेकर परिवार समेत गुरुग्राम में शिफ्ट हो गए. वहीं, अनुराग ने भी अपने परिजनों का सपना साकार करने के लिए काफी परिश्रम किया और आज देशभर में एनडीए की परीक्षा में टॉप किया. अनुराग सांगवान द्वारा एनडीए परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सरपंच राज सिंह की अगुवाई में मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई.

वहीं, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने भी अनुराग सांगवान को उनकी इस सफलता के लिए बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां दी है. उन्होंने कहा कि मेरे गांव का बेटा देशभर में एनडीए की परीक्षा में पहले स्थान पर आया है. उन्होंने कहा कि मेरे पोता-पोती भी एनडीए में सिलेक्ट होकर देश की सेवा कर रहे हैं.

टॉप टेन में शामिल ये नाम: तो आइए अब जानते हैं एनडीए की परीक्षा में देश की टॉप टेन लिस्ट में कौन कौन शामिल हैं. सबसे पहले स्थान पर हैं हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले अनुराग सांगवान. दूसरे स्थान पर कुशाग्र दुर्गापाल, तीसरे स्थान पर है तेजस प्रताप, चौथे स्थान पर अभिनव आर्य, पांचवें स्थान पर आयुष कुमार, छठे स्थान पर है सार्थक कौशिक, सातवें स्थान पर अंकित अभिनव, आठवें स्थान पर है शिवराज सिंह पछाई, नौवें स्थान पर सासनपुरी तेजा और दसवें स्थान पर हैं विवेक जोशी.

ये भी पढ़ें:Diamond Ring Worth Rs 6 Crore 44 Lakh : 50 हजार से ज्यादा हीरों से बनाई अंगूठी, गिनीज बुक में मिली जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details