अनूपपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर बकेली गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यह खबर आयी कि बच्चों को ले जा रही नाव नदी में पलट गई. यहां से निकलने वाली नदी से नाव में सवार होकर बच्चे स्कूल जा रहे थे. नाव में लगभग 20-25 बच्चे सवार थे. सभी स्कूली छात्र बकेली गांव के थे. यह बच्चे रोजाना सोन नदी पार कर शासकीय माध्यमिक विद्यालय पढ़ने जाते थे. सूचना पाकर चारो तरफ अफरा तफरी मच गई थी. (MP Anuppur boat full of school children overturned)
ऐसे पलटी नावः नाव पर सवार लोगों ने बताया कि तेज हवा और बहाव के कारण नाव पलट गई थी. अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में लगातार एक हफ्ते से पानी गिर रहा है. जिसके चलते नदी, नाले उफान पर है. बकेली गांव के बच्चे रोज की तरह पढ़ाई करने के लिए सोन नदी को नाव से पार कर रहे थे. तेज हवा और पानी के तेज बहाव से नाव पलट गई. ऐसे में सभी बच्चे सोन नदी में बहने लगे. तभी कुछ स्कूली बच्चे जो पहले नदी पार कर अधूरे बने पुल के ऊपर पहुंच चुके थे. नदी में वापस कूद कर पड़े और सभी बच्चों को सुरिक्षत निकाल लिया. यहां पिछले 7 सालों से पुल निर्माणाधीन है. मगर अभी तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है. अगर यह पुल जल्द बन जाए तो आम नागरिक और बच्चों का नदी पार करना बहुत सुगम हो जाएगा. (MP Anuppur Companions saved everyones life)