दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Anuppur boat overturned अनूपपुर स्कूली बच्चों को नदी पार करा रही नाव पलटी, साथियों ने नदी में कूदकर बचायी सबकी जान - अनूपपुर साथियों ने नदी में कूदकर बचायी सबकी जान

देश में चारो ओर विकास कार्य हो रहे हैं लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं जहां बच्चों को जान जोखिम में डालकर रोजाना स्कूल जाना पड़ता है. ऐसा ही एक क्षेत्र मध्यप्रदेश का अनूपपुर है. यहां गुरुवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां नाव से नदी पार कर रहे बच्चे उस वक्त पानी में गिर गए जब उनकी नाव पानी के तेज बहाव और तेज हवा के कारण पलट गई. वहां निर्णाधीन पुल पर मौजूद कुछ बड़े बच्चों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पानी में डूब रहे सभी बच्चों को सकुशल नदी से निकाल लिया. MP Anuppur Boat overturned

MP Anuppur Boat overturned
अनूपपुर स्कूली बच्चों की नाव नदी में पलटी

By

Published : Sep 22, 2022, 10:09 PM IST

अनूपपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर बकेली गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यह खबर आयी कि बच्चों को ले जा रही नाव नदी में पलट गई. यहां से निकलने वाली नदी से नाव में सवार होकर बच्चे स्कूल जा रहे थे. नाव में लगभग 20-25 बच्चे सवार थे. सभी स्कूली छात्र बकेली गांव के थे. यह बच्चे रोजाना सोन नदी पार कर शासकीय माध्यमिक विद्यालय पढ़ने जाते थे. सूचना पाकर चारो तरफ अफरा तफरी मच गई थी. (MP Anuppur boat full of school children overturned)

अनूपपुर स्कूली बच्चों की नाव नदी में पलटी

ऐसे पलटी नावः नाव पर सवार लोगों ने बताया कि तेज हवा और बहाव के कारण नाव पलट गई थी. अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में लगातार एक हफ्ते से पानी गिर रहा है. जिसके चलते नदी, नाले उफान पर है. बकेली गांव के बच्चे रोज की तरह पढ़ाई करने के लिए सोन नदी को नाव से पार कर रहे थे. तेज हवा और पानी के तेज बहाव से नाव पलट गई. ऐसे में सभी बच्चे सोन नदी में बहने लगे. तभी कुछ स्कूली बच्चे जो पहले नदी पार कर अधूरे बने पुल के ऊपर पहुंच चुके थे. नदी में वापस कूद कर पड़े और सभी बच्चों को सुरिक्षत निकाल लिया. यहां पिछले 7 सालों से पुल निर्माणाधीन है. मगर अभी तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है. अगर यह पुल जल्द बन जाए तो आम नागरिक और बच्चों का नदी पार करना बहुत सुगम हो जाएगा. (MP Anuppur Companions saved everyones life)

भिंड में बड़ा हादसा: भंडारा खाकर लौट रहे यात्रियों से भरी नाव पलटी, 10 को किया रेस्क्यू, 2 बच्चे लापता

घटना पर क्या बोलीं अनूपपुर कलेक्टरःअनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना ने घटना के संबंध में ईटीवी भारत को बताया कि हाल ही में सेतु निर्माण को लेकर प्रभारी मंत्री ने समीक्षा की थी. जनपद सदस्यों के द्वारा जानकारी मिली थी. मैं लगातार सेतु निर्माण के एसडीओ से अपडेट ले रही हूं. जल्द से जल्द कार्य को पूरा किया जाएगा. जैसे ही घटना की सूचना मिली थी तुरंत ही जिला प्रशासन के अधिकारी एसडीओपी एसडीएम होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंच गए थे. कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है. प्रयास कर रहे हैं कि बच्चों को आवागमन के लिए बस की व्यवस्था की जाए. नाव वालों को आपदा प्रबंधन का नोटिस दिया जाएगा और संचालन बंद किया जाएगा. (MP Anuppur Boat overturned) (MP Anuppur Companions saved everyones life)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details