नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में गिरफ्तार केआरबीएल कंपनी के डायरेक्टर अनूप गुप्ता को आज दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
पिछले 25 फरवरी को कोर्ट ने अनूप गुप्ता की न्यायिक हिरासत आज तक बढ़ाया था. साथ ही आरोपी की अपने वकील के साथ रोजाना दो घंटे मिलने की मांग खारिज कर दिया था.
4 फरवरी को कोर्ट में ईडी ने कहा था कि अनूप गुप्ता के खिलाफ मिले नये साक्ष्यों के संबंध में उससे पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लेने की जरुरत है. 3600 करोड़ रुपये के इस घोटाले में ईडी ने ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को जनवरी 2019 में गिरफ्तार किया था. मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित कर दिसंबर 2018 में भारत लाया गया था.
13 लोगों को आरोपी बनाया गया है
23 अक्टूबर 2020 को कोर्ट ने सीबीआई की ओर से दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. चार्जशीट में 13 को आरोपी बनाया गया है. 19 सितंबर 2020 को सीबीआई ने पूरक चार्जशीट दाखिल की थी.