दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुत्ते की मौत के बाद क्यों पुलिस के पास जाने की बात कर रहे अनु मलिका के भाई अबू मलिक ? - abu malik filed a fir

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में सिंगर अनु मलिका के भाई अबू मलिक रोते-बिलखते दिखाई दे रहे है.

अबू मलिक
अबू मलिक

By

Published : Oct 4, 2021, 7:55 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अनु मलिका के भाई अबू मलिक का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अबू मलिक रोते-बिलखते दिखाई दे रहे है. उनके हाथ में उनके प्यारे Pet डॉग जेगिज़ खान की तस्वीर नजर आ रही है और अबू रोते हुए बता रहे हैं कि उसके साथ क्या हुआ है. उन्होंने इस मामले में पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है.

दरअसल उनके इस वीडियो को पैपाराजी ने शेयर किया गया है. इस वीडियो में अबू कहते नजर आ रहे हैं कि अपने इस Pet का एक्स-रे कराने के लिए उसे क्लिनिक में लेकर गए थे, जहां उनके हाथ में उसकी लाश पकड़ा दी. अबू इस वीडियो में कह रहे हैं कि हमारे घर में किसी ने इस दुख की वजह से पांच दिन से न तो किसी ने खाना खाया है, न कोई सोया है.

अबू कह रहे हैं, 'मैं आया हूं अभी पुलिस स्टेशन में इसका FIR रजिस्टर करने उस क्लीनिक के खिलाफ. मैं चाहता हूं कि इस आदमी को पनिशमेंट मिले और इन्हें लाइफ की वैल्यू पता चले. मैं जानता हूं दुनिया में और भी बहुत सारे प्रॉब्लम्स हैं और ये इतना मायने नहीं रखता।' अबू अपने Pet को अपनी लाइफ बताते हुए एनिमल लवर्स से उन्हें सपॉर्ट करने की बातें भी करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि अबू मलिक हिंदी सिनेमा के सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं. अबू मलिक जाने माने सिंगर 'अनु मलिक' के भाई है. अबू मलिक काफी हद तक दिखने में अनु मालिक जैसे ही लगते हैं. अबू ने अपने करियर की शुरुआत 'प्लेबैक' सिंगर से की थी. 2006 से अबू मलिक ने म्यूजिक कंपोज करना भी शुरू किया था. अपने भाई अनु मलिक की तरह अबू मलिक लोगों के बीच उतने फेमस नहीं है लेकिन फिर भी हिंदी सिनेमा के स्टार – सुपरस्टार सभी इन्हे जानते हैं.

ये भी पढ़ें:फिर रचाई देबीना और गुरमीत ने शादी?, बंगाली रस्मों में दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें हुईं वायरल

1983 में आई फिल्म 'निगाहें' में अबू ने अपना पहला गाना 'याद हमारी आती है क्या' गाया था. जब से अबू मलिक कलर्स चैनल के रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दिए थे.

ये भी पढ़ें:'रक्षाबंधन' के लिए दिल्ली के चांदनी चौक में अक्षय कुमार ने की शूटिंग, वीडियो शेयर कर कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details