दुबई : दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को शुक्रवार को वैश्विक क्षेत्र में सदियों पुराने इतिहास पर प्रकाश डालने के लिए तमिल अक्षरों और राज्य में किए गए पुरातात्विक उत्खनन के विवरण से सजाया गया था. स्क्रीनिंग के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी वहां मौजूद थे. इन दिनों मुख्यमंत्री स्टालिन चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर दुबई में हैं.
दुबई एक्सपो 2022 में तमिलनाडु के मंडप का उद्घाटन करने के बाद शुक्रवार को तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने बुर्ज खलीफा में तमिलनाडु की पुरातत्व खुदाई के बारे में 3 मिनट के प्रदर्शन का एक वीडियो साझा किया. वीडियो को साझा करते हुए स्टालिन ने कहा कि कीलाडी और पोरुनई खुदाई के माध्यम से प्रकट 3,200 साल पहले का हमारा गौरवशाली इतिहास दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में प्रदर्शित किया गया. दुनिया भर के लोग जो बुर्ज खलीफा में मौजूद थे उनसे कहा दक्षिण से भारत का इतिहास लिखें.