मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से एक एसयूवी बरामद होने और उसमें विस्फोटक पाए जाने के मामले की जांच के सिलसिले में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक क्लब के मालिक का बयान दर्ज किया और एक और मर्सिडीज कार जब्त की है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
एजेंसी ने शुक्रवार को दक्षिण मुंबई में एक होटल के अंदर स्थित सोशल क्लब की तलाशी ली थी.
अधिकारी ने बताया कि एनआईए क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौड़ तथा निलंबित पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे के साथ क्लब के मालिक के कथित संबंधों की जांच कर रही है.
क्लब के मालिक को सुबह करीब 11 बजे एनआईए कार्यालय में जाते हुए तथा शाम को चार बज कर करीब पचास मिनट पर बाहर आते देखा गया.
निलंबित मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के कथित सहयोगियों गौड़ और शिंदे को कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है.