दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एंटीलिया मामला : वाजे की एनआईए हिरासत सात अप्रैल तक बढ़ाई गई - स्पेशल एनआईए कोर्ट

अंबानी के घर के पास एसयूवी में विस्फोटक रखे जाने, कारोबारी हिरेन की हत्या के मामले की जांच एनआईए कर रही है. शनिवार को मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को स्पेशल एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. वाजे की एनआईए हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.

सचिन वाजे को स्पेशल एनआईए कोर्ट ले जाया गया
सचिन वाजे को स्पेशल एनआईए कोर्ट ले जाया गया

By

Published : Apr 3, 2021, 3:30 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 4:33 PM IST

मुंबई :मुंबई की विशेष एनआईए कोर्ट ने सचिन वाजे की एनआईए हिरासत 7 अप्रैल तक बढ़ा दी है. साथ ही एनआईए को निर्देश दिया है कि वाजे को सभी चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाए.

इससे पहले एनआईए ने शुक्रवार को दक्षिण मुंबई में एक होटल के अंदर स्थित 'सोशल क्लब' की तलाशी ली थी.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक क्लब के मालिक का बयान दर्ज किया और एक और मर्सिडीज कार भी जब्त की है.

सूत्रों ने बताया कि यह जांच के दौरान एजेंसी द्वारा जब्त की गई तीसरी मर्सिडीज है. अब तक, एजेंसी ने वाजे द्वारा इस्तेमाल किए गए कम से कम आठ वाहनों को जब्त किया है, जिन्हें पिछले महीने इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें- एंटीलिया सुरक्षा मामला : NIA ने क्लब मालिक से की पूछताछ, बरामद हुई 8वीं कार

एनआईए 25 फरवरी को यहां अंबानी के घर के पास एक एसयूवी खड़ी होने, उसमें विस्फोटक रखे होने तथा कारोबारी हिरेन की हत्या के मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details