दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - encounter

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Apr 3, 2021, 4:09 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना संक्रमित पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह 30 मार्च को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.

2. तमिलनाडु में अमित शाह का रोड शो, खुशबू सुंदर के लिए प्रचार किया

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने थाउजेंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार खुशबू सुंदर के लिए प्रचार किया.. दक्षिण भारत के इन दो राज्यों में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होना है.

3. डबल इंजन की सरकार ने किया असम में विकास : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए के डबल इंजन सरकार ने पिछले पांच वर्षों में असम के लोगों को दोहरा लाभ दिया है. विकास हो रहा है, कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है, जिससे महिलाओं के लिए जीवन आसान हो रहा है और युवाओं के लिए अवसर बढ़ रहे हैं.

4. नड्डा बोले- नंदीग्राम से हार रहीं ममता, दूसरी सीट से भर सकती हैं नामांकन

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इन्होंने (कांग्रेस) कहा था कि हम किसानों का ऋण 7 दिन में माफ करेंगे, नहीं तो मुख्यमंत्री जाएगा. एक मुख्यमंत्री को तो जनता ने ही हटा दिया, बाकी मुख्यमंत्रियों को आप कब हटाने वाले हैं? झूठ की पुलिंदा का नाम कांग्रेस पार्टी है.

5. बंगाल में चुनाव जीतने के लिए साम्प्रदायिक संघर्ष पैदा कर रही है भाजपा : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर विधानसभा चुनाव जीतने के लिए राज्य में साम्प्रदायिक संघर्ष पैदा करने का आरोप लगाया है. साथ ही सीएम ने केंद्रीय बलों द्वारा मतदाताओं को धमकाने का भी आरोप लगाया है.

6. छत्तीसगढ़ : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के सिलगेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में पांच जवानों के शहीद होने की खबर है. हालांकि जवानों के शहीद होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुए हैं.

7. जानिये कहां कर्मचारियों को सिक्कों में दी जा रही है तनख्वाह

बेस्ट उपक्रम 4,000 बसों के संचालन के साथ करीब 10 लाख उपभोक्ताओं के घरों में बिजली की आपूर्ति करता है. टिकट के किराये और बिजली बिल के लिए नकदी के तौर पर उपक्रम को भारी संख्या में सिक्के मिलते हैं.

8. एंटीलिया मामला : सचिन वाजे को स्पेशल एनआईए कोर्ट ले जाया गया

अंबानी के घर के पास एसयूवी में विस्फोटक रखे जाने, कारोबारी हिरेन की हत्या के मामले की जांच एनआईए कर रही है. शनिवार को मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को स्पेशल एनआईए कोर्ट ले जाया गया.

9. शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी

शोपियां में एक बार फिर से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. जानकारी के मुताबिक सेना ने यहां कई आतंकियों को अपने निशाने पर ले रखा है.

10. दाऊद के गुर्गे दानिश चिकना को कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर भेजा

ड्रग पेडलर अनीश अशरफ मर्चेंट उर्फ दानिश चिकना को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details