दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सतना में जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश, कांग्रेस ने बताई बड़ी साजिश, BJP पर लगाया आरोप - Demolished of Nehru Statue in Satna

बुधवार रात सतना में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया गया, जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर इस घटना का ठीकरा फोड़ा है. कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि अगर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो हम पूरा शहर बंद करा देंगे.

MP Satna Attempt to Demolish Nehru Statue
सतना में जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश

By

Published : May 26, 2022, 12:07 AM IST

Updated : May 26, 2022, 10:02 AM IST

सतना।सतना के धवारी चौराहे में लगी देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने के प्रयास किया गया, (Demolished of Nehru Statue in Satna) जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही कांग्रेस पार्टी के लोग नेहरू प्रतिमा के पास धरने में बैठे और शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर नेहरू प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश

नेहरू की प्रतिमा पर बरसाए डंडे, लगाए शिवराज मुर्दाबाद के नारे:मध्यप्रदेश सतना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र बीती शाम धवारी चौराहे में लगी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने का प्रयास कर प्रतिमा पर डंडे बरसाए गए, इसी के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा शिवराज सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसी के साथ अब कांग्रेस पार्टी के लोग बुधवार को नेहरू प्रतिमा के पास धरने में बैठे, जिसे देख सीएसपी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, इसके अलावा पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है.

Rewa Crime News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में छिड़ा महासंग्राम, देखें कैसे बीच सड़क पर हुई लाठी और डंडे की बरसात Video Viral

नहीं हुई कार्रवाई तो कांग्रेस बंद कराएगी सतना:मामले में यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजदीप सिंह मोनू का आरोप हैं कि एक घटनाक्रम हुआ कल शाम को कुछ बीजेपी के लोगों ने भगवा झंडा लेकर पंडित जवाहरलाल नेहरु की मूर्ति की तोड़फोड़ करने का प्रयास किया और उसमें डंडे से मार कर खंडित करने का प्रयास किया. उनका कहना है कि हम प्रशासन से यह मांग करते हैं कि तत्काल आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए, अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होती तो हम पूरा शहर बंद करा देंगे.

सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हुआ है जो कल शाम का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नेहरू जी के प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसकी शिकायत कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई है, जिसमें से अपराध पंजीबद्ध धारा 153 और लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3/4 147, 41 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को तलाश की जा रही है.
-महेंद्र सिंह, सीएसपी

Last Updated : May 26, 2022, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details