दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भड़काऊ नारेबाजी: अश्वनी उपाध्याय समेत सभी छह आरोपी गिरफ्तार - जंतर मंतर के पास भड़काऊ नारेबाजी

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी और बयानबाजी करने वालों पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता अश्वनी उपाध्याय समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों में विनोद शर्मा, दीपक सिंह, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह और दीपक शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने अदालत से विनीत और दीपक सिंह की तीन दिन की हिरासत की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने अदालत से अश्विनी उपाध्याय सहित अन्य चार आरोपियों को14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आग्रह किया है.

अश्विनी उपाध्याय
अश्विनी उपाध्याय

By

Published : Aug 10, 2021, 8:56 AM IST

Updated : Aug 10, 2021, 6:25 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर के पास भड़काऊ नारेबाजी के मामले में भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने रविवार को जंतर-मंतर पर लगे आपत्तिजनक नारे को लेकर सोमवार देर रात तक छापेमारी की. कार्यक्रम के आयोजक अश्वनी उपाध्याय सहित छह लोगों से इस प्रकरण को लेकर पुलिस ने पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस ने अदालत से विनीत और दीपक सिंह की तीन दिन की हिरासत की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने अदालत से अश्विनी उपाध्याय सहित अन्य चार आरोपियों को14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आग्रह किया है.

गत रविवार को अश्विनी उपाध्याय द्वारा जंतर-मंतर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के लिए पुलिस की तरफ से अनुमति नहीं थी. शुरू में यहां पर 50 लोग एकत्रित हुए और फिर इनकी संख्या बढ़ती चली गई. सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इसी दौरान वहां पर कुछ लोगों में एक धर्म के खिलाफ आपतिजनक नारेबाजी शुरू कर दी. देर शाम तक इस आपतिजनक नारेबाजी के वीडियो वायरल हो गया.

हंगामा बढ़ने पर सोमवार को इस प्रकरण को लेकर कनॉट प्लेस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में कार्यक्रम के आयोजक अश्विनी उपाध्याय की तरफ से भी पुलिस को एक शिकायत दी गई थी. उन्होंने दावा किया कि नारेबाजी करने वाले उनके प्रदर्शन में शामिल नहीं थे. वह उन्हें जानते भी नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- जंतर-मंतर नारेबाजी को लेकर आयोजक ने की शिकायत, पुलिस से की एक्शन की मांग

Last Updated : Aug 10, 2021, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details