दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव में एमएनएफ की हार का एक प्रमुख कारण सत्ता विरोधी लहर: जोरमथांगा

मिजोरम के निवर्तमान मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने सोमवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी की हार सत्ता विरोधी लहर के चलते हुई है. Outgoing Chief Minister Zoramthanga, Mizoram Assembly Election, Mizoram Assembly Election Result

Zoramthanga
जोरमथांगा

By PTI

Published : Dec 4, 2023, 9:17 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 10:57 PM IST

आइजोल: मिजोरम के निवर्तमान मुख्यमंत्री और मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के अध्यक्ष जोरमथांगा ने सोमवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हार का एक प्रमुख कारण सत्ता विरोधी लहर थी. जोरमथांगा ने जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के हाथों मिली करारी हार के बाद सोमवार शाम को राज्यपाल हरी बाबू कंभमपति से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. अधिकारियों ने इस घटनाक्रम की जानकारी दी.

एमएनएफ ने 40 सदस्यीय सदन में 10 सीट पर जीत हासिल की है, जबकि विपक्षी जेडपीएम ने 27 सीट पर जीत दर्ज करते हुए बहुमत हासिल कर लिया है. राज्य में 2018 में हुए चुनाव में एमएनएफ को 26 सीट मिली थीं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, जोरमथांगा स्वयं आइजोल ईस्ट-1 सीट पर जेडपीएम के उम्मीदवार लालथनसांगा से 2,101 मतों से हार गए.

इस्तीफा सौंपने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए जोरमथांगा ने कहा कि सात नवंबर को हुए राज्य विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी की हार का मुख्य कारण सत्ता विरोधी लहर और कोविड-19 का प्रकोप है. उन्होंने कहा कि लोग कोविड-19 महामारी के कारण हुई असुविधा के कारण एमएनएफ सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थे.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप ने राज्य की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला और सरकार के कामकाज को बाधित किया. एमएनएफ प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के नतीजे को स्वीकार करती है. एमएनएफ भाजपा के नेतृत्व वाले पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) और केंद्र में राजग का हिस्सा है.

Last Updated : Dec 4, 2023, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details