बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के महादेवपुरा जोन के विभिन्न इलाकों में बरसाती नालों पर बने अवैध ढांचों को गिराने का बेंगलुरु नगर निकाय का अतिक्रमण रोधी अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. आरोप है कि इन ढांचों के कारण बेंगलुरु को जलभराव का सामना करना पड़ा है. बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने महादेवपुरा क्षेत्र में शांतिनिकेतन में यह अभियान चलाया है.
बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में विशेष रूप से आईटी कॉरिडोर और आसपास की सड़कों पर जलभराव के लिए इस तरह के अतिक्रमण को जिम्मेदार बताया गया है. अतिक्रमण रोधी अभियान में पॉश इलाके में कुछ बंगलों के कुछ हिस्से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. अभियान में शामिल बीबीएमपी के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार ने मंजूरी दे दी है और किसी भी व्यक्ति को बख्शने का कोई सवाल ही नहीं है, चाहे वह कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो.