नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में 25 अक्टूबर से एंटी क्रैकर्स कैम्पेन की शुरुआत होने जा रही है. इसके तहत उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो सरकार की मनाही के बावजूद पटाखों की स्टॉकिंग और बिक्री कर रहे हैं. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी है.
शुक्रवार को गोपाल राय ने प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली में सरकार की मनाही के बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं जो पटाखे रख रहे हैं और बेच भी रहे हैं. संबंधित जिला अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी गई है. साथ ही SDMs को ये पावर दी गई है कि ऐसे लोगों के खिलाफ वो कार्रवाई कर सकें. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का पर्यावरण विभाग एक बार दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ भी संबंध में बैठक करेगा और इस दिशा में सख्ती बरतने की तैयारी करेगा.
राय ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि दिल्ली सरकार दीपावली मनाने नहीं देती है. दीपावली दीपों से होती है. उन्होंने कहा कि पटाखों से दीपावली का कोई लेना देना नहीं है. सरकार लोगों से पटाखे न जलाकर दीप जलाने को कह रही है जिससे दिल्ली जगमग हो सके. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आम लोगों को परेशानी ना हो.