दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने को SDM चलाएंगे एंटी क्रैकर्स कैम्पेन : गोपाल राय

दिल्ली में एंटी क्रैकर्स कैम्पेन की शुरुआत होने जा रही है. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस अभियान के तहत मनाही के बावजूद पटाखों की स्टॉकिंग और बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. पढ़िए किन अधिकारियों पर होगी इसकी जिम्मेदारी.

गोपाल राय
गोपाल राय

By

Published : Oct 22, 2021, 8:11 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में 25 अक्टूबर से एंटी क्रैकर्स कैम्पेन की शुरुआत होने जा रही है. इसके तहत उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो सरकार की मनाही के बावजूद पटाखों की स्टॉकिंग और बिक्री कर रहे हैं. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी है.

शुक्रवार को गोपाल राय ने प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली में सरकार की मनाही के बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं जो पटाखे रख रहे हैं और बेच भी रहे हैं. संबंधित जिला अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी गई है. साथ ही SDMs को ये पावर दी गई है कि ऐसे लोगों के खिलाफ वो कार्रवाई कर सकें. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का पर्यावरण विभाग एक बार दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ भी संबंध में बैठक करेगा और इस दिशा में सख्ती बरतने की तैयारी करेगा.

सुनिए क्या कहा गोपाल राय ने

राय ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि दिल्ली सरकार दीपावली मनाने नहीं देती है. दीपावली दीपों से होती है. उन्होंने कहा कि पटाखों से दीपावली का कोई लेना देना नहीं है. सरकार लोगों से पटाखे न जलाकर दीप जलाने को कह रही है जिससे दिल्ली जगमग हो सके. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आम लोगों को परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में केवल पराली की वजह से नहीं होता प्रदूषण, जानिए नवंबर में क्यों बढ़ता है स्तर

एंटी क्रैकर्स कैंपेन का सीधा मतलब दिल्ली के प्रदूषण से है. मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली में सरकार की ओर से ऐसे तमाम अभियान चलाया जा रहे हैं, जिन्हें प्रदूषण को कम करने की मंशा से शुरू किया गया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि मौजूदा समय में दिल्ली के तमाम अधिकारियों की मेहनत के साथ साथ इन अभियानों में जन भागीदारी सुनिश्चित करने का भी लक्ष्य रखा गया है. शायद यही कारण है कि आगामी दिनों में सभी SDM लोकल स्तर पर लोगों से जोड़कर इन अभियानों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.

ये भी पढ़ें-अब पता चलेगा दिल्ली में किन कारणों से हो रहा है प्रदूषण, IIT कानपुर के साथ दिल्ली सरकार का करार

ABOUT THE AUTHOR

...view details