दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार के केंद्रों पर आज नहीं होगा टीकाकरण - महानगर में 374 सक्रिय टीकाकरण केंद्र

महानगर में 374 सक्रिय टीकाकरण केंद्र हैं जिनमें से 309 का संचालन बीएमसी और 20 केंद्रों का संचालन राज्य सरकार के पास है.

आज नहीं होगा टीकाकरण
आज नहीं होगा टीकाकरण

By

Published : Oct 15, 2021, 8:47 AM IST

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई में संचालित केंद्रों पर शुक्रवार को कोविड रोधी टीकाकरण नहीं होगा. यह जानकारी नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि नगर निकाय के पास टीकों का पर्याप्त भंडार है और टीकाकरण शनिवार से बहाल होगा.

महानगर में 374 सक्रिय टीकाकरण केंद्र हैं जिनमें से 309 का संचालन बीएमसी और 20 केंद्रों का संचालन राज्य सरकार के पास है. मुंबई में 13 अक्टूबर की शाम तक 1,33,13,138 लोगों को कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है. इनमें से 47,52,723 लोगों को दोनों खुराक लग चुकी हैं.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details