मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई में संचालित केंद्रों पर शुक्रवार को कोविड रोधी टीकाकरण नहीं होगा. यह जानकारी नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि नगर निकाय के पास टीकों का पर्याप्त भंडार है और टीकाकरण शनिवार से बहाल होगा.
बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार के केंद्रों पर आज नहीं होगा टीकाकरण - महानगर में 374 सक्रिय टीकाकरण केंद्र
महानगर में 374 सक्रिय टीकाकरण केंद्र हैं जिनमें से 309 का संचालन बीएमसी और 20 केंद्रों का संचालन राज्य सरकार के पास है.
आज नहीं होगा टीकाकरण
महानगर में 374 सक्रिय टीकाकरण केंद्र हैं जिनमें से 309 का संचालन बीएमसी और 20 केंद्रों का संचालन राज्य सरकार के पास है. मुंबई में 13 अक्टूबर की शाम तक 1,33,13,138 लोगों को कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है. इनमें से 47,52,723 लोगों को दोनों खुराक लग चुकी हैं.
पीटीआई-भाषा